अण्णामलै मूल रूप से तमिलनाडु के करूर जिले के रहने वाले है और उन्हें 2011 बैच के इस पूर्व आईपीएस अधिकारी के कर्नाटक के उडुपी जिले के कारकला के सहायक पुलिस अधीक्षक और उडुपी व चिकमंगलूर के पुलिस अधीक्षक के रूप में कार्यकाल को याद किया जाता है। कर्नाटक में नौ वर्षों तक विभिन्न पदों पर कार्य करने के बाद अण्णामलै ने पिछले साल मई महीने में पुलिस सेवा से त्याग पत्र दे दिया था। उस वक्त वह बेंगलुरू (दक्षिण) के पुलिस उपायुक्त थे।
अण्णामलै का कहना है कि तमिलनाडु में बीजेपी को लेकर बहुत ही गलत धारणा है और लोगों के बीच जागरूकता पैदा करना अति आवश्यक है। मैं दिल से राष्ट्रवादी हूं और भाजपा एकमात्र पार्टी है जिसमें भाई-भतीजावाद या चाटुकारिता नहीं है। इसलिए बीजेपी पार्टी के लिए काम करना चाहता हूं।
इस मौके पर राव ने पार्टी में उनका स्वागत करते हुए कहा कि वे कृषक परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उनकी पृष्ठभूमि बहुत अच्छी रही है। उन्होंने इंजीनियरिंग करने के बाद प्रबंधन की पढ़ाई की और फिर आईपीएस के लिए चुने गए।
राव ने कहा कि देश के हर राज्यों की तरह तमिलनाडु में भाजपा मजबूत हो रही है। वहां भी समाज के विभिन्न वर्गों में और अलग-अलग क्षेत्र के लोगों में भाजपा के प्रति आकर्षण बढ़ा है। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु में राष्ट्रवादी ताकतों को मजबूत करने, संवैधानिक मूल्यों की स्थापना करने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करने के लिए अण्णामलै भाजपा में शामिल हुए हैं।
रिटायरमेंट के बाद से ही देख करूर में ही रह रहे हैं। इससे पहले वे सुपरस्टार रजनीकांत के फैसले का भी इंतजार कर रहे थे। रजनीकांत के राजनीति में एंट्री के बाद ही वह अपनी एंट्री का फैसला करने वाले थे।