सहायता राशि तीन किश्तो में यह सहायता राशि तीन किश्तो में दी जाती है। पहली सात माह के गर्भधारण के दौरान। दूसरी प्रसूति के समय तथा तीसरी बच्चे को वैक्सीन के बाद। तीनों किश्तों के तहत चार-चार हजार की राशि दी जाती है। पल्लीकरन्नै के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर तैनात नर्स आर. सुमति इसके लिए जिम्मेदार है। बार-बार अनुरोध के बावजूद वह यह राशि नहीं दे रही है। बताया जाता है कि नर्स की पहचान ऊपर तक होने के चलते उस पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।
राशि का जल्द भुगतान करें याचिका के तहत कोर्ट से मांग की गई कि नर्स को इस बारे में निर्देश दिया जाएं कि इन महिलाओं को राशि का जल्द भुगतान करें। याचिका को स्वीकार करते हुए न्यायमूर्ति जयचन्द्रन ने राज्य सरकार को निर्देश दिया।