कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आर. गणेशन ने कहा कि दुनिया में रक्तदान से बढक़र कोई दान नहीं होता। एक यूनिट रक्त से 5 से 6 लोग की जान बचाई जा सकती है। सचिव अशोक कुमार मूंदड़ा ने इस अवसर पर सभी को बधाई दी। कार्यक्रम की संयोजक और एनएसएस अधिकारी डॉ. टी. एस. प्रेमा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
इंडियन इंस्टीट्यूट आफ मेटेरियल्स मैनेजमेंट, चेन्नई की ओर से वार्षिक मेगा इवेन्ट स्पेक्ट्रम 2019 का आयोजन किया जा रहा है। यह दो दिवसीय सेमीनार है जिसका विषय मल्टीडिसिप्लीनरी इन्टेलिजेंट स्पलाई चेन स्टे्रटजी फार बिजनेस ग्रोथ है। इस सेमीनार की शुरुआत 22 फरवरी से होगी। एल एंड टी शिप बिल्डिंग के प्रबंध निदेशक बी.कन्नन मुख्य अतिथि होंगे। आर.रघुत्तमा राव का विशेष उद्बोधन होगा। विशेषज्ञ अपने विचारों का वैश्विक परिप्रेक्ष्य एवं उभरते रुझान को लेकर आदान प्रदान करेंगे। मुख्य ध्यान स्पलाई चेन मैनेजमेंट पर होगा। विशेषज्ञ विभिन्न अवसरों पर भी चर्चा करेंगे। इसमें करीब 200 प्रतिनिधियों के भाग लेने की उम्मीद है। उन्हें अद्यतन प्रौद्योगिकी की जानकारी प्राप्त होगी। कार्यक्रम अन्ना सालै पतरी रोड स्थित एमएमए सभागार में होगा।