चेन्नई

साइबर अपराध शाखाओं को चाहिए कुशल युवा : गुलशन राय

मौजूदा दौर में बदलती तकनीकी और इसमें रोजाना हो रहे नवीनतम खोज को ध्यान में रखते हुए साइबर समस्या

चेन्नईJul 22, 2016 / 11:17 pm

मुकेश शर्मा

chennai

चेन्नई।मौजूदा दौर में बदलती तकनीकी और इसमें रोजाना हो रहे नवीनतम खोज को ध्यान में रखते हुए साइबर समस्या से निपटने के लिए देश को कुशल युवाओं की जरूरत है। वीआईटी चेन्नई में गुरुवार को आयोजित साइबर सुरक्षा नवाचार शोध प्रतियोगिता के समापन समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री कार्यालय के राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा संयोजक डा. गुलशन राय ने यह विचार रखे।

उन्होंने कहा कि साइबर समस्याओं से निबटने के लिए भारत सरकार व अन्य राज्य की सरकार के साइबर क्राइम विभाग को कौशलयुक्त युवाओं की जरूरत है जो इस प्रकार की तकनीक से मित्रवत हो। ये युवा इस प्रकार की समस्याओं को आसानी से समझ सकते हैं और अपने अनुभव से आसानी से इनका हल भी निकाल सकते हैं। राय का कहना है कि इन समस्याओं को समझने, पहचान कर उनसे बचाव व समाधान के लिए युवा दिमाग व सोच की जरूरत है। इस विधा में काफी गहन अध्ययन और शोध की जरूरत है।

उन्होंने बताया कि वर्ष 2016 तक साइबर क्राइम विभाग को 5 लाख कुशल युवाओं की जरूरत है। उन्होंने इस तकनीक के उपयोग पर सावचेती बरतने की सलाह दी ताकि आप खुद को बाहरी खतरे से बचा सकें। उन्होंने कहा कि साइबर क्राइम काल्पनिक दुनिया में होता है लेकिन उससे प्रभावित लोग वास्तविक दुनिया में होते हैं और हम जैसे लोगों को इन चुनौतियों का सामना इसी वास्तविक दुनिया में करना पड़ता है।

इस मौके पर वीआईटी विवि के कुलाधिपति डा. जी विश्वनाथन ने कहा कि साइबर क्राइम एक ऐसा अपराध है जिसमें खून बहाए बिना कई लोगों को एक साथ प्रभावित किया जा सकता है। इसलिए हमें इससे निबटने के लिए काफी ज्यादा सावधानी की जरूरत है।

भारत-अमरीका मिलकर कर रहे कार्य

इस मौके पर अमरीकी महावाणिज्यिक दूत फिलीप ए. मिन ने कहा कि साइबर क्राइम का विषय केवल भारत के लिए ही नहीं बल्कि विश्व के लगभग सभी देशों के लिए परेशानी का विषय है। इस समस्या पर लगाम लगाने के लिए भारत और अमरीका साइबर क्राइम के क्षेत्र में मिलकर काम कर रहे हैं। इन समस्याओं से निपटना किसी एक संस्था व देश की सक्रियता से नहीं हो सकता। इसमें विश्व के विभिन्न देशों, सरकारों, उद्योग, अकादमिक, शोधकर्ताओं और उपयोगकर्ताओं की सक्रिय सहभागिता की जरूरत है। भारत में साइबर क्राइम अभी पैर पसार रहा है और हमें इसका अनुभव काफी साल पहले से है। इसलिए भारत और अमरीका की सरकार इन समस्याओं और अपराधों पर लगाम लगाने के लिए मिलकर काम कर रही है।

Hindi News / Chennai / साइबर अपराध शाखाओं को चाहिए कुशल युवा : गुलशन राय

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.