14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चेन्नई

video : हर आंख हुई नम ….’कैप्टन’ विजयकांत को अंतिम विदाई देने उमड़े समर्थक, हवा में गूंजते रहे “लॉन्ग लिव कैप्टन” के नारे

अभिनेता और राजनेता विजयकांत का अंतिम संस्कार चेन्नई के कोयम्बेडु स्थित उनकी पार्टी डीएमडीके के मुख्यालय में राजकीय सम्मान के साथ किया गया। दो बार विधायक रहे विजयकांत को तमिलनाडु पुलिस द्वारा 72 तोपों की सलामी दी गई। इससे पहले अंतिम यात्रा में विजयकांत के समर्थकों का हुजूम उमड़ पड़ा और जब वह कोयम्बेडु स्थित डीएमडीके मुख्यालय पहुंची तो हवा में "कैप्टन", "लॉन्ग लिव कैप्टन" के नारे गूंज रहे थे।

Google source verification

अभिनेता और राजनेता ‘कैप्टन’ विजयकांत का अंतिम संस्कार चेन्नई के कोयम्बेडु स्थित उनकी पार्टी डीएमडीके के मुख्यालय में राजकीय सम्मान के साथ किया गया। दो बार विधायक रहे विजयकांत को तमिलनाडु पुलिस द्वारा 72 तोपों की सलामी दी गई। इस मौके पर प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर नेता उनके अंतिम दर्शन के लिए डीएमडीके मुख्यालय में थे।दोपहर से पार्टी मुख्यालय के बाहर इंतजार कर रहे लोगों को परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई। केवल परिवार के सदस्यों और वीआईपी लोगों को ही प्रवेश दिया गया। कार्यालय के बाहर एलईडी स्क्रीन लगाई गईं। इससे पहले अंतिम यात्रा में विजयकांत के समर्थकों का हुजूम उमड़ पड़ा और जब वह कोयम्बेडु स्थित डीएमडीके मुख्यालय पहुंची तो हवा में “कैप्टन”, “लॉन्ग लिव कैप्टन” के नारे गूंज रहे थे। अंतिम यात्रा आइलैंड ग्राउंड से शुरू हुई थी। प्रशंसकों की भारी संख्या में मौजूदगी के कारण जुलूस धीमी गति से आगे बढ़ रहा था।