चेन्नई मेट्रो रेल पहले चरण का विस्तार कार्यक्रम जून 2020 तक होगा पूरा चेन्नई मेट्रो रेल के पहले चरण के विस्तार कार्यक्रम के तहत वाशरमैनपेट से विमको नगर के बीच ९.०५ किलोमीटर दूरी पर मेट्रो दौड़ेगी। इस विस्तार कार्यक्रम के तहत आल्सटॉम द्वारा निर्मित नए कोच वाली पहली मेट्रो ट्रेन को शनिवार को हरी झण्डी दिखाई गई। पहले चरण का विस्तार ३७७० करोड़ रुपए की लागत से होना था जिसका उद्घाटन स्वर्गीय जे. जयललिता ने मुख्यमंत्री रहते २०१६ में किया था। यह कार्य जून २०२० तक पूरा हो जाएगा।
सीएमआरएल ने इस विस्तार खण्ड पर ट्रेन चलाने के लिए मार्च २०१८ में मैसर्स आल्सटॉम ट्र्रांसपोर्ट से १० ट्रेनों की रेक के लिए अनुबंध किया था। इस अनुबंध के तहत श्रीसिटी सेज में निर्मित पहली ट्रेन को सीएमआरएल के प्रबंध निदेशक पंकज बंसल और कंपनी के एमडी ओडिन ब्रून आल्सटॉम ने हरी झण्डी दिखाई।