चेन्नई

कोरोना बांट रहा कोयम्बेडु मार्केट, अधिकांश मामले मंडी से जुड़े

चेन्नई महानगर में कोयम्बेडु मंडी का सर्वाधिक असर दिखाई दिया है।

चेन्नईMay 05, 2020 / 11:46 am

PURUSHOTTAM REDDY

Chennai’s Koyambedu market becomes hotspot

चेन्नई.

कोयम्बेडु थोक मंडी सरकार के लिए आफत की मंडी बन चुकी है। चेन्नई महानगर के 266 सहित राज्यभर के 527 कोरोना पॉजिटिव मामलों में से अधिकांश की कड़ी कोयम्बेडु मंडी से जुड़ी है। कोयम्बेडु मंडी को लेकर सरकार की मुस्तैदी शुरुआत से नहीं दिखाई दी। एक व्यापारी के संक्रमित होने के साथ यहां से कोरोना की शृंखला अभिक्रिया शुरू हो गई जिसकी चपेट में तमिलनाडु के कई जिले आ चुके हैं।

मंडी अस्थाई रूप से बंद
चेन्नई महानगर में कोयम्बेडु मंडी का सर्वाधिक असर दिखाई दिया है। इस मंडी से जुड़े पुलिस अधिकारी, सफाईकर्मी, दुकानदार और ग्राहक प्रभावित हुए हैं। २६६ में से भी अधिकतर मामले मंडी से जुड़े हैं। मंडी को ५ मई से अस्थाई रूप से बंद करने की घोषणा की गई है। वैकल्पिक मंडी ७ मई से तिरुमईसई में लगेगी।

फ्रंट लाइन वर्कर्स चपेट में
चेन्नई में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या १७२४ हो गई है जिनमें से १४३८ सक्रिय हैं। कोरोना का संक्रमण हर वर्ग में फैलता जा रहा है। इसकी चपेट में आम लोगों के अलावा डॉक्टर, चिकित्साकर्मी, पुलिस अधिकारी, दमकलकर्मी, नगर निगम, अम्मा कैंटीन व सफाई कर्मचारी भी आ चुके हैं। ये कोरोना संघर्ष के अग्रिम पंक्ति के योद्धा हैं।

हो रही अधिक जांच

ग्रेटर चेन्नई कार्पोरेशन में कोरोना रोकथाम के लिए नियुक्त विशेष नोडल अधिकारी जे. राधाकृष्णन का कहना है कि अधिक पॉजिटिव मामले आने से घबराने की आवश्यकता नहीं है। सोमवार को जांच संख्या अधिक रही इसलिए पॉजिटिवों की संख्या बढ़ी है।

ये आए चपेट में
डीजीपी कार्यालय के दो कर्मचारी
– आईपीएस अधिकारी समेत 22 पुलिसकर्मी
– माधवरम में दूध पार्लर के दो कर्मचारी
– कोयम्बेडु सब्जी मार्केट के सैकड़ों मजदूर व ट्रेडर्स
– ट्रिप्लीकेन स्थित अम्मा कैंटीन का कर्मचारी
– चेन्नई कलक्टर कार्यालय की महिला
– मनली दमकल विभाग के तीन कर्मचारी

Hindi News / Chennai / कोरोना बांट रहा कोयम्बेडु मार्केट, अधिकांश मामले मंडी से जुड़े

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.