महानगर के कई इलाकों पर गुरुवार सुबह से हो रही तेज बारिश की वजह से जगह-जगह लंबा जाम लगा है। जानकारी के मुताबिक, जलभराव की वजह से एगमोर रेलवे स्टेशन के निकट पीएच रोड से पुरुषवाक्कम और वेपेरी की ओर जाने वाले रास्तों पर भी जल भराव के चलते लंबा ट्रेफिक जाम लग गया।
एगमोर से पुरुषवाक्कम और वेपेरी जाने वाली सड़क पर लंबा जाम लगा, जिसके वजह से लोगों को खासा दिक्कत को सामना करना पड़ा। दुपहिया वाहन और कार चालकों को सबसे अधिक परेशानी हुई। साथ ही स्कूल बस और ऑफिस जाने वाले को दिक्कतों को सामना करना पड़ा।
जलभराव के चलते ऐसी स्थित उत्पन्न हुई है कि लम्बा जाम लग गया। आपको बता दें कि बारिश ने गुरुवार सुबह से ही लोगों को परेशान कर रखा, तेज बारिश की वजह से चेन्नई और उत्तरी तमिलनाडु के आस-पास के इलाकों में ठंड बढ़ गई है। गुरुवार सुबह 6.30 बजे से ही चेन्नई, तिरुवल्लूर और कांचीपुरम के कई इलाकों में तेज बारिश हो रही है।