हालांकि वहां दौड़ में वह सातवें स्थान पर रहा लेकिन चयनकर्ताओं ने महसूस किया कि मोहन कुमार को ओलम्पिक जाने वाले एथलीट की संभावित सूची में शामिल किया जा सकता है। फिर उसे पोलेंड प्रशिक्षण के लिए भेजा गया, जहां उसका प्रदर्शन निखरा और पांच सदस्यीय भारतीय टीम में उसे जगह मिल गई। वह फिलहाल 46.64 सैकण्ड में 400 मीटर की दूरी पूरी कर रहा है और उसका लक्ष्य अपनी गति को और बढ़ाना है।