मेन रनवे एक घंटे के लिए बंद रहा
चेन्नई हवाईअड्डे का मेन रनवे सोमवार रात को उड़ान के ठीक पहले ट्रूजेट एयरलाइन के एक विमान में अचानक आई तकनीकी खराबी के कारण एक घंटे तक बंद रहा। इसके चलते आने और जाने वाली उड़ानें प्रभावित हुई। इससे रनवे एक घंटे एक मिनट तक बंद रहा। रात 10.09 बजे मेन रनवे का संचालन शुरू हुआ। इस दौरान विमान को पार्किंग एरिया में रखा गया। इससे सिंगापुर से आ रही विमान को बेंगलुरु डायवर्ट किया।