केके नगर के मुनुसामी रोड स्थित एक प्राइवेट बैंक के एटीएम में मंगलवार अलसुबह तोडफोड़ की कोशिश हो रही थी। तब डीबीएस बैंक के हैदराबाद स्थित सिक्यूरिटी कमांड सिस्टम का सायरन बजते ही चेन्नई पुलिस को सूचना दी गई। खबर मिलते ही पुलिस एटीएम के पास पहुंची, तब युवक भाग निकला। घटना केके नगर थाना क्षेत्र की है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि एक अज्ञात युवक मंगलवार अलसुबह एटीएम में घुसकर मशीन में तोडफोड कर रहा था। उन्हें बताया गया कि एटीएम का सायरन हैदराबाद में बज रहा है। खबर मिलते ही पुलिस की टीम तडक़े एटीएम पहुंच गई। लेकिन, पुलिस को आते देखकर युवक भाग निकला। हालांकि वह एटीएम मशीने से रुपए चुराने में कामयाब नहीं रहा।
पुलिस ने बताया कि एटीएम में तोडफोड करने वाले आरोपी की तलाश की जा रही है। पुलिस उसकी पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। एटीएम के बाहर कोई सुरक्षाकर्मी नहीं था।