scriptआंबूर तक्षशिला ग्लोबल स्कूल ने मनाया आठवां वार्षिकोत्सव | Ambur Takshila Global School celebrated annual festival | Patrika News
चेन्नई

आंबूर तक्षशिला ग्लोबल स्कूल ने मनाया आठवां वार्षिकोत्सव

स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया

चेन्नईFeb 19, 2019 / 05:16 pm

Santosh Tiwari

Ambur Takshila Global School celebrated annual festival

आंबूर तक्षशिला ग्लोबल स्कूल ने मनाया आठवां वार्षिकोत्सव

आंबूर. यहां स्थित तक्षशिला ग्लोबल स्कूल में रविवार को आठवां वार्षिकात्सव आयोजित किया गया। इस मौके पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि वीआईटी के नैनो टेक्नोलॉजी विभाग के वरीष्ठ प्रोफेसर डा. वेलमुरुगन एवं रानीपेट स्थित पीए फुटवीेयर कम्पनी के निदेशक अन्बुमलर थे। उन्होंने दीप प्रज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया।

समारोह में स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया जिसमें नृत्य, संगीत के साथ ही यंग एंटरप्रेन्योर थीम पर नाटक भी प्रस्तुत किया। नाटक में बताया गया कि कैसे कड़ी मेहनत कर अपने लक्ष्य व गंतव्य तक पहुंचा जा सकता है। समारोह में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले एवं खेलकूद प्रतियोगिता में विजयी विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर स्कूल अध्यक्ष आनन्द सिंघवी, निदेशक प्रियंका सिंघवी, प्रधानाध्यापिका लक्ष्मी सर्वणन भी उपस्थित थे। शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले एवं खेलकूद प्रतियोगिता में विजयी विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

Hindi News / Chennai / आंबूर तक्षशिला ग्लोबल स्कूल ने मनाया आठवां वार्षिकोत्सव

ट्रेंडिंग वीडियो