समारोह में स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया जिसमें नृत्य, संगीत के साथ ही यंग एंटरप्रेन्योर थीम पर नाटक भी प्रस्तुत किया। नाटक में बताया गया कि कैसे कड़ी मेहनत कर अपने लक्ष्य व गंतव्य तक पहुंचा जा सकता है। समारोह में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले एवं खेलकूद प्रतियोगिता में विजयी विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर स्कूल अध्यक्ष आनन्द सिंघवी, निदेशक प्रियंका सिंघवी, प्रधानाध्यापिका लक्ष्मी सर्वणन भी उपस्थित थे। शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले एवं खेलकूद प्रतियोगिता में विजयी विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।