तमिल फिल्मों की अभिनेत्री और मॉडल मीरा मिथुन को चेन्नई पुलिस की सेंट्रल क्राइम ब्रांच ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है। पिछले सप्ताह ही मीरा मिथुन का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह अनुसूचित जाति और जनजाति के लोगों के खिलाफ जातिवादी टिप्पणी करती नजर आ रही थी। वीडियो के आधार पर अभिनेत्री के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की धारा 153, 153ए (1)(ए), 505(1)बी, 505(2) समेत एससी/एसटी उत्पीडऩ की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया था।
सेंट्रल क्राइम ब्रांच ने अभिनेत्री मीरा को केरल से गिरफ्तार किया था। हालांकि गिरफ्तारी के दौरान मीरा मिथुन ने हंगामा किया। गिरफ्तारी के पहले का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह चिल्लाते हुए कह रही हैं कि पुलिस उन्हें प्रताडि़त करने की कोशिश कर रही है।
केरल में हुई गिरफ्तारी
मीरा मिथुन के केरल में होने की खबर मिली थी जिसके बाद केंद्रीय अपराध शाखा के अधिकारी गिरफ्तार करने पहुंचे। इस दौरान जब अधिकारी उन्हें गिरफ्तार करने लगे तो मीरा मिथुन चिल्लाने और रोने लगी थी। वीडियो में उसने कहा कि उसके कमरे में पुलिस वाले उसे गिरफ्तार करने और परेशान करने की कोशिश कर रहे हैं।
वायरल हो रहे वीडियो में अभिनेत्री ने यह भी धमकी दी तो अगर पुलिस ने उस पर हाथ उठाया तो वह खुद को मार लेगी। मीरा ने वीडियो में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की।