scriptKanchipuram आदि वरदराज भगवान के रथोत्सव में उमड़ा भक्ति का सैलाब | Patrika News
चेन्नई

Kanchipuram आदि वरदराज भगवान के रथोत्सव में उमड़ा भक्ति का सैलाब

kanchipuram दिर के वार्षिक वैकासी ब्रह्मोत्सवम के अंतिम दिन रथ यात्रा निकाली जाती है जिसमें भगवान काठ के ऊंचे रथ पर सवार होकर कांचीपुरम के प्रमुख मार्ग से निकलते हैं।

चेन्नईMay 26, 2024 / 06:58 pm

Satish Sharma

kanchipuram
1/4
आदि वरदराजा भगवान की वार्षिक रथ यात्रा में रविवार को श्रद्धा और भक्ति चरम पर थी। पूरे कांचीपुरम शहर में भक्तों का सैलाब देखा गया है जहां पांव रखने तक की जगह नहीं थी।
kanchipuram
2/4
73 फुट ऊंचे रथ पर भगवान वरदराज उनकी पत्नी श्री देवी और भूदेवी की उत्सव मूर्तियां प्रतिष्ठित की जाती हैं और फिर हजारों भक्त मोटी रस्सी से इस रथ को खींचते हैं। तमिलनाडु की प्रमुख रथ यात्रा में कांचीपुरम की रथ यात्रा भी शामिल है।
kanchipuram
3/4
वरदराज भगवान का ब्रह्मोत्सव 20 मई को ध्वजारोहण के साथ शुरू हुआ था।
kanchipuram
4/4
वैकासी ब्रह्मोत्सवम एक महत्वपूर्ण हिंदू त्योहार है, और रथ उत्सव इसका मुख्य आकर्षण होता है। इस उत्स्व में दूर-दूर से भक्त भगवान वरदराज के दर्शन करने और आशीर्वाद लेने आते हैं।

Hindi News / Photo Gallery / Chennai / Kanchipuram आदि वरदराज भगवान के रथोत्सव में उमड़ा भक्ति का सैलाब

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.