तीनों की उम्र 17 वर्ष बताई गई है। घटना की जानकारी होते ही पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचे। पुलिस ने गोताखोरों को बुलवाकर छात्रों की तलाश शुरू कराई। समाचार लिखे जाने तक तीनों छात्रों के शव बरामद नहीं हो पाए हैं।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि छह छात्रों का एक समूह मरीना बीच में नहाने गए थे लेकिन समुद्र में नहाते समय अचानक उठी ऊंची लहर की चपेट में आने से तीन छात्र डूब गए थे। घंटों मशक्कत के बाद भी गोताखोर तीनों छात्रों को ढुंढ नहीं पाई है। डूबने वाले छात्रों में पल्लावरम निवासी विमल (१७), आलपाक्कम निवासी शक्तिवेल (१७) और आकाश (१७) है।
तीनों छात्र बारहवीं की परीक्षा पास कर गए थे और ग्रेजुएशन में एडमिशन लेने की तैयार में थे। प्रत्यक्षदशियों के अनुसार तीन छात्र अपने दोस्तों के साथ समुद्र में नहाने उतरे थे लेकिन समुद्र की ऊंची लहरे तीनों छात्रों को अपने साथ बहा ले गई। अपने साथियों को समुद्री लहरो के साथ बहता देख वहां मौजूद अन्य छात्रों ने मछुआरों से बचाने का अनुरोध किया। मछुआरे छात्रों की तलाश में समुद्र में उतरे लेकिन नहीं बचाया जा सका।
मौके पर पहुंची पुलिस
जब तक उन्हें बचाने का प्रयास करते, तब तक तीनों डूब गए। घटना की जानकारी होते ही वहां बड़ी संख्या में आसपास के लोगों के साथ ही दर्जनों छात्र पहुंच गए। उन्होंने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी। जानकारी होते ही आला पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए।