15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लाल चंदन के साथ २९ तस्कर गिरफ्तार

जिला पुलिस ने जिले के वेलुगोंडा जंगल से लाल चंदन के ल_ों के साथ तस्करी के लिए ले जाते 29 लोगों को गिरफ्तार किया।

2 min read
Google source verification
arrested,smugglers,

लाल चंदन के साथ २९ तस्कर गिरफ्तार

- वेलुगोंडा जंगल से काटकर लाए थे चंदन
नेल्लोर. जिले में लंबे समय से पुलिस लाल चंदन की तस्करी पर रोक लगाने के भरसक प्रयास करती आ रही है लेकिन तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है। पुलिस द्वारा तस्करी पर लगाम कसने के लिए विशेष दल भी गठित किया हुआ ह जो निरंतर जंगलों में होने वाली गतिविधियों पर ध्यान रख रहा है। इसके बावजूद आए दिन पुलिस लाल चंदन के तस्करों को पकड़ती है। इसी प्रकार जिला पुलिस ने जिले के वेलुगोंडा जंगल से लाल चंदन के ल_ों के साथ तस्करी के लिए ले जाते 29 लोगों को गिरफ्तार किया।
यहां बुधवार को उमेशचंद्र कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक परमेश्वर रेड्डी ने बताया कि जिला पुलिस को मंगलवार रात को वेलुगोंडा जंगल में अवैध तरीके से लाल चंदन काटकर तस्करी के लिए लेकर जाने को सूचना मिली। सूचना पर कदम उठाते हुए पुलिस ने एक साथ सीतरामपुरम, रापुर व अनंतसागर क्षेत्रों में वाहन जांच की शुरू की। इसी दौरान कुछ वाहन संदिग्ध हालत में दिखाई दिए। जब पुलिस ने उन वाहनों को रोकने का इशारा किया तो चालकों ने पुलिस पर चढ़ाने का प्रयास किया लेकिन उन्होंने अपने आपको बचाकर वाहन को रोक लिया। उसके चालक को पकड़ कर वाहन की तलाशी ली तो उसमें 23 लाल चंदन के लट_े मिले जिनको वाहन के साथ जब्त कर लिया गया। पुलिस ने वाहन चालक से कड़ाई से पूछताछ की तो इस तस्करी से जुड़े और भी लोगों के नाम सामने आए। पुलिस ने वाहन चालक से कड़ाई से पूछताछ की तो इस तस्करी से जुड़े और भी लोगों के नाम सामने आए।
पूछताछ में तस्करी में उसके साथ शामिल तमिलनाडु के 23 केरल व नेल्लोर जिले के 1-1 एवं तीन अन्य लोगों के शामिल होने की जानकारी मिली। पुलिस ने सभी तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 23 सेलफोन, 14,500 रुपए नकदी जब्त की।
---------------