चेन्नई

चेन्नई हार्बर से 16 करोड़ का लाल चंदन जब्त

राजस्व खुफिया निदेशालय के अधिकारियों ने चेन्नई पोर्ट ट्रस्ट (हार्बर) से मलेशिया तस्करी किया जा रहा १६ करोड़ का लाल चंदन जब्त किया है

चेन्नईAug 27, 2017 / 12:00 am

शंकर शर्मा

Red sandalwood

चेन्नई. राजस्व खुफिया निदेशालय के अधिकारियों ने चेन्नई पोर्ट ट्रस्ट (हार्बर) से मलेशिया तस्करी किया जा रहा १६ करोड़ का लाल चंदन जब्त किया है। 40 मिट्रिक टन लाल चंदन एक ही दिन में अलग-अलग खेप में मलेशिया भेजा जा रहा था। डीआरआई के चेन्नई जोनल कार्यालय की ओर से प्राप्त विज्ञप्ति के अनुसार उन्हें खुफिया सूचना मिली थी।

मलेशिया जा रही खेप में भारी मात्रा में लाल चंदन तस्करी किया जा रहा है। उसके बाद अधिकारियों ने पोर्ट ट्रस्ट में दबिश देकर तीन कंटेनरों से १६ करोड़ का लाल चंदन जब्त कर लिया। अधिकारियों ने बताया कि लाल चंदन की खेप को कपड़े और डोरमेट बताकर कंटेनरों में भरकर लाल चंदन चेन्नई पोर्ट से मलेशिया के क्लांग पोर्ट तस्करी किया जा रहा था। जांच पड़ताल में पता चला कि कपड़े और अन्य टेक्सटाइल उत्पाद से भरे कंटनेर में रखकर लाल चंदन भेजा जा रहा था।

तांत्रिक के घर से 12 प्राचीन मूर्तियंा बरामद
वेलूर. पैरनाम्पैटे इलाके में शनिवार तडक़े पुलिस ने एक तांत्रिक के घर में छापेमारी कर 12 प्राचीन मूर्तियों को बरामद किया। पुलिस तांत्रिक को गिरफ्तार कर कड़ी पूछताछ कर रही है। पुलिस के अनुसार तमिलनाडु- आंध्रपदेश सीमा पर पैरनाम्पैटे स्थित बंदलपल्ली गांव निवासी कुप्पन उर्फ कुप्पुसामी 50 जो सात वर्ष पूर्व पेशे से राजमिस्त्री का कार्य करता था और पांच वर्ष पहले वो राजमिस्त्री का कार्य करने के लिए बेंगलूरु को कह कर निकला था।


कुछ दिन पूर्व कुप्पुसामी अचानक तांत्रिक के वेश में गांव पहूंचा और परेशान लोगों का दुख दूर करने, किसी व्यक्ति को व्यापार में हो रहे घाटे को लाभ में बदलने, भूत-प्रेत भगाने व जादू टोने का कार्य करने लगा। एक माह पूर्व इस व्यक्ति के बारे में मुखबिरों ने पुलिस अधीक्षक को जानकारी दी। फिर सादे वेश में तांत्रिक पर नजर रखने के लिए दो पुलिसकर्मियों को लगाया गया। शुक्रवार को मुखबिरों ने पुलिस अधीक्षक को तांत्रिक के घर में प्राचीन मूतियंा होने की जानकारी देने के बाद शनिवार तडक़े पैरनाम्पैटे पुलिस निरीक्षक श्रीनिवासन के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों ने तांत्रिक के घर में छापा मारा गया।


छापेमारी में तांत्रिक के पास से प्राचील काल की 12 मूर्तियंा बरामद की गई। पुलिस ने तांत्रिक कुप्पुसामी पर मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी से कड़ी पूछताछ कर रही है।

Hindi News / Chennai / चेन्नई हार्बर से 16 करोड़ का लाल चंदन जब्त

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.