पठानकोट। सुरक्षाकर्मियों ने बुधवार को पठानकोट वायुसेना अड्डे के पास से एक संदिग्ध युवक को पकड़ा है। इस युवक के कंधे पर बैग था और वह अवरोधक को कूदकर लांघने की कोशिश कर रहा था। सशस्त्र सुरक्षाकर्मियों ने अपने हथियार युवक पर तान दिए और उससे जमीन पर लेटने को कहा। उसका बैग एक तरफ रख दिया गया। राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) और पंजाब पुलिस के कमांडो को तुरंत घटनास्थल पर बुलाया गया।दाढ़ी वाले इस आदमी ने काली जैकेट पहन रखी थी। शुरू में उसने अवरोधक को पार नहीं करने के सुरक्षाकर्मियों के आदेश की अनदेखी की। यह अवरोधक वायुसेना द्वारा पांच दिनों पहले लगाया गया है। इससे आगे कोई भी अनधिकृत व्यक्ति सैन्य अड्डे की तरफ नहीं जा सकता। शनिवार से इसी जगह पर मीडियाकर्मी तैनात हैं।संदिग्ध पाकिस्तानी आतंकियों ने शनिवार को इस वायुसेना अड्डे पर हमला किया था। इसमें सात सुरक्षाकर्मी शहीद हुए थे। छह आतंकी मारे गए थे।