पशुपालन मंत्री बलबीर सिद्धू ने विधेयक पेश किया था। पंजाब के किला रायपुर में यह बेजोड विरासती खेल आयोजित किया जाता था। इस खेल पर रोक लगा दी गई थी लेकिन अब विधेयक पारित किए जाने के बाद इसके फिर आयोजन का रास्ता खुल गया है। लेकिन बैलगाडी दौड राज्य सरकार द्वारा जारी की जाने वाली अधिसूचना के अनुसार ही आयोजित की जा सकेगी।
पहले इस खेल को पशु क्रूरता मानते हुए प्रतिबन्धित कर दिया गया था। लेकिन अब पारित किए गए विधेयक में यह व्यवस्था की गई है कि बैलगाडी दौड का आयोजन पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के अनुसार जरूरी ऐहतियात के साथ आयोजित किए जा सकेंगे।