15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोहाली से जीकरपुर का सफर होगा आसान 

15 दिनों में आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा ये पुल।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Abhishek Srivastav

Dec 13, 2014

bridge

bridge

मोहाली। जगतपुरा में
गंदे नाले पर बनाए जा रहे पुल को 15 दिनों में आम जनता के लिए खोल दिए जाने पर
मोहाली से जीकरपुर, डेराबस्सी जाने वालों को चं डीगढ़ नहीं जाना पड़ेगा जिससे सफर
और आसान हो जाएगा।

जिला योजना कमेटी के चेयरपर्सन अमनजोत कौर ने पुल के
निर्माण का जायजा लेते हुए बताया कि पुल पर 3 करोड़ 41 लाख 44 हजार रूपये की लागत
से क ाम किया जा रहा है। पुल 182.43 फुट लंबा है। जबकि पुल की चौड़ाई 42 फुट है।
पुल का काम पूरा होने के बाद करीब 18 गांवों के लोगों को फायदा होगा। वे आपात
स्थिति में भी शहर से जुड़े रहेंगे।

इसके अलावा मोहाली से जीरकपुर,
डेराबस्सी जाने वाले चंडीगढ़ जाने की बजाए उक्त सड़क को ही चुनेंगे। इससे उनके टाइम
और पैसे दोनों की बचत होगी। इसके अलावा इससे चंडीगढ़ की सड़कों पर भी ट्रैफिक कम
होगा। चेयरपर्सन ने बताया कि पुल का निर्माण आधुनिक तकनीक से किया जा रहा है।


लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन गुरसेवक सिंह ने बताया कि पुल पर रोड सेफ्टी
सिस्टम विकसित किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें

image