चंडीगढ़। हरियाणा की लगभग सभी सरकारों में चर्चा में रहने वाले आई.ए.एस. अशोक खेमका ने मौजूदा सरकार के खिलाफ भी मोर्चा खोल दिया है। अपनी पोस्टिंग को लेकर टवीटर के माध्यम से सरकार पर दबाव बनाने वाले खेमका ने एक सप्ताह के भीतर तीसरा टवीट् करके सरकार की कार्यशैली पर परोक्ष रूप से आपत्ति जताई है।
पिछले कई दिनों से आई.ए.एस. अशोक खेमका तरक्की के बावजूद नई पोस्टिंग नहीं दिए जाने से रूष्ट चल रहे हैं। अशोक खेमका पहले भी दो बार टवीट् करके इस मामले में सरकार पर सवालिया निशान लगा चुके हैं। सूत्रों की मानें तो खेमका द्वारा टवीट् के माध्यम से सरकार पर दबाव बनाए जाने से मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर कुछ नाराज चल रहे हैं। हालांकि स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने मंगलवार को इस मामले में मुख्यमंत्री से बातचीत किए जाने का हवाला देते हुए कहा था कि खेमका को जल्द ही उनके अनुरूप नई पोस्टिंग मिल जाएगी।
इस विवाद के बावजूद अशोक खेमका ने फिर से टवीट् किया। खेमका ने कहा कि वह 20 माह तक निदेशक अभिलेखागार तथा 12 माह तक निदेशक पुरातत्व जैसे पदों पर तैनात रहे। यह निम्न स्तरीय अथवा नीचले पायदान पर उनकी स्थिरता दर्शाता है। खेमका ने टवीट् में सवाल किया है कि यह मेरा रास्ता है या फिर राजमार्ग है।