पार्टी ने नहीं बताया कोई कारण
हालांकि पार्टी की ओर से सुखपाल खैहरा को नेता प्रतिपक्ष के पद से हटाए जाने का कोई कारण नहीं बताया गया है। पंजाब मामलों के प्रभारी मनीष सीसोदिया ने अपने ट्वीट में कहा कि पार्टी ने पंजाब में नेता प्रतिपक्ष बदलने का फैसला किया है। दिरबा से पार्टी विधायक नेता प्रतिपक्ष होंगे।
बलबीर सिंह और खैहरा के बीच तनातनी
पार्टी के पंजाब सह अध्यक्ष बलबीर सिंह ने इस बदलाव का स्वागत करते हुए कहा कि यह पार्टी विधायकों का फैसला है। वे उसका स्वागत करते है। इसे आंतरिक लोकतंत्र कहते हैं। इससे पहले खैहरा ने बलबीर सिंह पर आरोप लगाया था कि वे झूठे आरोप लगा रहे हैं। खैहरा ने कुछ दिन पहले फेसबुक पोस्ट में कहा था कि मुझे पार्टी कार्यकर्ताओं से पता चला है कि बलबीर सिंह मेरे खिलाफ पार्टी कार्यकर्ताओं से धन वसूल करने का आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बलबीर सिंह ने उनसे मिलने पहुंचे शुत्राना क्षेत्र के 12-15 कार्यकर्ताओं को कहा था कि खैहरा कार्यकर्ताओं से धन वसूल कर रहे हैं। उन्होंने मेरे पटियाला दौरे का हवाला देते हुए कहा था कि मुझे लिफाफे में राशि दी गई । खैहरा ने कहा कि मै सभी कुछ बर्दाश्त कर सकता हूं लेकिन चरित्र हनन या छवि खराब करने के लिए झूठे आरोप लगाना बर्दाश्त नहीं है ।