चंडीगढ़। पंजाब की मुख्य संसदीय सचिव स्वास्थ्य नवजोत कौर सिद्धू ने कहा है कि पंजाब सरकार बिना किसी भेदभाव के लिए प्रदेश के सभी वगोंü को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए वचनबद्ध है। इसके चलते सरकर द्वारा मोहाली में रीढ़ की हड्डी की बीमारियों के उपचार के लिए एक अस्पताल का संचालन किया जा रहा है।
नवजोत कौर सिद्धू सांई आसरा ट्रस्ट द्वारा पैराप्लैजिक पुनर्वास केंद्र की स्थापना के घोषणा अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर अतिथि भाग लेने के बाद उपस्थित समूह को संबोधित कर रही थीं। देश में रीढ़ की हड्डी की बीमारियों में लगातार वृद्धि होती जा रही है। यह गंभीर चिंता का विषय है। सांई आसरा ट्रस्ट के ट्रस्टी पवन कौर मदान ने बताया कि इस पुनर्वास केंद्र में आने वाले मरीजों को आधुनिक सुविधाओं के साथ-साथ विशेषज्ञों चिकित्सकों के माध्यम से उपचार सुविधा दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि पहले चरण में यहां बीस बिस्तरों वाला एक अस्पताल शुरू किया जाएगा। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि पधारे सेना की पश्चिमी कमांड के प्रमुख ले. जन. केजे सिंह ने कहा कि आधुनिक सुविधाओं से लैस पैराप्लैजिक होम समय की मांग है।