चंडीगढ। 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले ही सियासी महकमे में हलचल शुरू हो गई है। विपक्ष अलग-अलग मुद्यों को लेकर सरकार ओर प्रधानमंत्री को घेर रहा है। एक ओर आगामी चुनाव में बीजेपी को शिकस्त देने के लिए विपक्ष एकजुट होकर के चुनाव लड़ने की बात कर रहा है। इधर सत्तारूढ बीजेपी के नेता पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चुनाव लड़ने ओर जितने को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त है। इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा भारी बहुमत से जितने वाली है।
ऐसा कोई दल नहीं जिसे भाजपा ने हराया नहीं
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने शनिवार को यहां कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में विपक्ष चाहे एकजुट होकर आए या फिर अलग-अलग भाजपा अपार बहुमत से जीतेगी। यहां आयोजित राष्ट्रीय स्तर की ताइक्वांडो स्पर्धा में अतिथि के बतौर आए शाहनवाज हुसैन ने पत्रकारों से कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा को पहले से ज्यादा सीटें मिलेंगी और नरेन्द्र मोदी फिर प्रधानमंत्री बनेंगे। हुसैन ने कहा कि चन्द्रबाबू नायडू के टीडीपी को छोडकर ऐसा कोई दल नहीं जिसे भाजपा ने वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में नहीं हराया।
प्रधानमंत्री के खिलाफ साजिश पर कांग्रेस कर रही ओछी राजनीति
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की हत्या की माओवादी साजिश पर हुसैन ने कहा कि जो लोग मोदी को विचारों की लडाई में नहीं हरा पा रहे वे उनकी जान लेना चाहते है। माओवादियों की इस साजिश के तार दूर-दूर तक जुडे है। उन्होंने कहा कि लेकिन यह बात बडी शर्मनाक है कि कांग्रेस इस पर ओछी राजनीति कर रही है। जिस पार्टी के दो प्रधानमंत्रियों की मृृत्यु का कारण आतंकवाद बताया गया है तो ऐसी पार्टी इसे प्रचार पाने का मामला बता रही है। उन्होंने कहा कि इसके लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को माफी मांगना चाहिए।