चंदौली.
UP Panchayat Election Result Chandauli: पंचायत चुनाव की गिनती के बीच सुबह सबसे पहला परिणाम चंदौली जिले से ही आया, जो काफी हैरान करने वाला भी था। पूर्वी यूपी के बिहार से सटे चंदौली जिले के चकिया ब्लाक अंतर्गत इसहुल गांव से प्रत्याशी ओम प्रकाश सिंह कड़ी टक्कर के बीच चुनाव जीत गए। उन्होंने 470 वोट पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी चंदन (468) को महज दो वोटों के अंतर से हरा दिया। चकिया के गढ़वा सेमरौर गांव से भी प्रधान पद के प्रत्यपाशी प्रत्याशी भोलू सिंह 242 वोट पाकर जीत हासिल की।
बताते चलें कि चंदौली जिले में मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू हो गई। सभी ब्लाकों में मतगणना के लिए 341 टेबल पर 3500 कर्मचारी मतों की गिनती करने में लगाए गए हैं। 4400 मतगणना कार्मिकों में से 20 प्रतिशत को रिजर्व में रखा गया है। कोविड प्रोटोकाॅल का पालन कराने के लिये मतगणना स्थल पर थर्मल स्क्रीनिंग का इंतजाम किया गया। थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही एजेंटों को अंदर जाने की इजाजत थी। साथ ही मास्क, सेनेटाइजर, ग्लव्स और कोरोना निगेटिव जांच रिपोर्ट अनिवार्य किया गया। हालांकि मतगणना स्थल के बाहर जमा भारी भीड़ कोविड प्रोटोकाॅल की धज्जियां उड़ाती रही।
अब तक ये प्रत्याशी जीते
चकिया ब्लॉक के ग्राम प्रधान
चंदौली ब्लॉक के ग्राम प्रधान
चहनियां ब्लॉक के निर्वाचित ग्राम प्रधान
सकलडीहा ब्लॉक के निर्वाचित ग्राम प्रधान
नौगढ ब्लॉक के निर्वाचित प्रधान
चंदौली पंचायत चुनाव डिटेल
By Santosh Jaiswal