चंदौली

अब चंदौली से गाजीपुर हुआ आसान, नगवा-चोचकपुर पीपा पुल का हुआ उद्घाटन, देखें तस्वीरें

इस प्लाटून पुल से गाजीपुर मुख्यालय जाने के लिये स्थानीय लोगों को बड़ी सुविधा होगी।

Jan 14, 2018 / 09:49 pm

Akhilesh Tripathi

1/4

चन्दौली के नगवा और गाजीपुर के चोचकपुर को जोड़ने वाले प्लाटून पुल का उद्घाटन प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व स्थानीय सांसद डॉ0 महेंद्र नाथ पाण्डेय ने रविवार को किया।

2/4

क्षेत्र के लोग नगवां में 20 साल पहले से प्लाटून पुल की मांग कर रहे थे। इस प्लाटून पुल से गाजीपुर मुख्यालय जाने के लिये स्थानीय लोगों को बड़ी सुविधा होगी।

3/4

इस प्लाटून पुल बनने से गाजीपुर मुख्यालय जाने में लगभग 50 किलोमीटर दूरी कम तय करनी पड़ेगी। इसके साथ ही यहां के विद्यार्थियों व स्थानीय लोगों को उच्च शिक्षा ग्रहण करने और बाजार से सामान खरीदने के लिए गाजीपुर जाने में सुविधा मिलेगी।

4/4

यहां लगभग दो दर्जन से अधिक गांव जिनमें नरौली, अमादपुर, नगवा, सकरारी, सोनौहुली, मेढ़वा, पुरवा, कोहड़ा प्रमुख हैं , अब इस इलाके के लोगों को गाजीपुर जाने में बड़ी सहूलियत होगी।

Hindi News / Photo Gallery / Chandauli / अब चंदौली से गाजीपुर हुआ आसान, नगवा-चोचकपुर पीपा पुल का हुआ उद्घाटन, देखें तस्वीरें

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.