चंदौली

संभल: चलती ट्रेन में महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने वाला आरोपी टीटीई गिरफ्तार

चलती ट्रेन में महिला के साथ टीटीई और उसके सहयोगी पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप है। जीआरपी पुलिस ने आज आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

चंदौलीJan 22, 2023 / 06:07 pm

Anand Shukla

16 जनवरी की रात लिंक एक्सप्रेस के एसी कोच में महिला सफर कर रही थी। आरोप है कि टीटीई राजू सिंह और उसके दोस्त ने महिला के साथ सामूहिक बलात्कार किया है। जीआरपी पुलिस ने आज शनिवार को टीटीई राजू सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले रेलवे विभाग ने 40 वर्षीय टीटीई राजू सिंह को निलंबित कर दिया था।
शनिवार को टीटीई को रेलवे मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया और हिरासत में भेज दिया गया। वहीं उसके सहयोगी की पुलिस तलाश कर रही है।

शनिवार को महिला दर्ज कराई थी एफआईआर
महिला के साथ ट्रेन में उसका 2 साल का बेटा भी साथ में था। महिला ने शनिवार को संभल जिले के राजकीय रेलवे पुलिस यानी जीआरपी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस जांच में जुट गई थी।
पुलिस के अनुसार महिला और उसका बेटा 16 जनवरी की रात चंदौली रेलवे स्टेशन पर लिंक एक्सप्रेस का इंतजार कर रही थी। महिला को सूबेदारगंज जाना था और उसके पास ट्रेन का जनरल टिकट था। तभी रेलवे स्टेशन पर महिला की मुलाकात टीटीई राजू सिंह से हुई।
महिला राजू को 4 साल पहले से ही जानती थी। राजू ने महिला से हालचाल पूछा और उससे कहा कहां जाना है। महिला ने टीटीई राजू को बताया। राजू ने महिला से कहा कि आपको अपने बेटे के साथ जनरल कोच में यात्रा करना मुश्किल होगा।
बेहोश करके महिला के साथ किया दुष्कर्म
एफआईआर के अनुसार रात करीब साढ़े नौ बजे टीटीई और एक इसका साथी कोच में आए और उससे कुछ खाने को कहा, लेकिन उसने मना कर दिया। इसके बाद टीटीई ने उसे पीने का पानी दिया, महिला ने पी लिया। “पीने के पानी में कुछ मिला हुआ था इससे महिला बेहोश हो गई। उसका बेटा गहरी नींद में था, तो टीटीई ने उसे ऊपर की बर्थ पर लिटा दिया।
जब महिला बेहोश हो गई तब टीटीई और उसका सहयोगी ने चलती ट्रेन में रेप किया। महिला ने बताया, “जब बलात्कार हुआ तो मैंने चीखने की कोशिश की, लेकिन ऐसा लग रहा था कि नशीला पदार्थ के प्रभाव की वजह से मैंने अपनी आवाज खो दी है।
महिला 17 जनवरी की सुबह सूबेदारगंज पहुंची, लेकिन वह लोकलाज के चलते घटना के बारे में किसी को नहीं बताया। 20 जनवरी को घर पहुंचने पर उसने अपने पति को घटना बताई और उन्होंने रेलवे हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद शनिवार को रेलवे पुलिस स्टेशन में टीटीई और उसके साथी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई।
घर मारा छापा मारकर किया गिरफ्तार
रेलवे एसपी अपर्णा गुप्ता घर पहुंचकर महिला का बयान दर्ज किया। उन्होंने घटना की जानकारी रेलवे के उच्चाधिकारियों को भी दी। जीआरपी की टीम ने शनिवार को टीटीई के घर पर छापा मारा और उसे गिरफ्तार कर लिया। टीटीई को गिरफ्तार करने के बाद महिला को मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया है, जिसकी रिपोर्ट अभी नहीं आई है।
मंडल वाणिज्य प्रबंधक (डीसीएम) सुधीर सिंह ने कहा, “घटना में उनकी संलिप्तता के बारे में सूचित किए जाने के बाद टीटीई राजू सिंह को तुरंत निलंबित कर दिया गया था।”

वहीं जीआरपी थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपित की तलाश की जा रही है। अधिकारी ने कहा, “हमें अभी टीटीई से पूछताछ करनी है और सह-आरोपी की पहचान का पता लगाना है।”

Hindi News / Chandauli / संभल: चलती ट्रेन में महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने वाला आरोपी टीटीई गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.