ये तीनो चोर घरों के साथ साथ ट्रेनों में यात्रा कर रहे यात्रियों को भी अपना निशाना बनाते थे । चलती ट्रेन में ये तीनो शातिर यात्रियो का सामान उतारने की बजाए बैग या ब्रीफकेश खोलकर सामना निकाल लेते थे ताकि यात्रियों को शक न हो । ये शातिर चोर इतने चालक है कि योजना बद्ध तरीके से महीने में दो या तीन ही चोरी की घटना को अंजाम देते थे और इलाक़ा बदल देते थे ।
इनके पास से लगभग 5 लाख के चोरी के गहने और ₹ 26 हजार नकद बरामद हुआ है। तीनों की उम्र लगभग 45 साल के आसपास है और पकड़े गए चोरों में से दो चोर चन्दौली जनपद व एक चोर मिर्ज़ापुर जनपद के निवासी है । मुग़लसराय पुलिस ने सटीक सूचना पर इन चोरों को DRM कार्यालय के समीप से गिरफ्तार किया है, अब पुलिस इनके आपराधिक इतिहास खंगालने में जुट गई है ।