चंदौली

कोर्ट के आदेश पर हजारों लीटर शराब हो रही थी नष्ट, सैकड़ों की संख्या में इकट्ठे हुए तमाशबीन

सैयदराजा पुलिस ने 30 हजार लीटर पकड़ी गयी शराब को किया नष्ट
– 2014 से 2019 के बीच 232 मामलो में पकड़ी गई थी शराब
– कर्मनाशा नदी की तलहटी में 3 जेसीबी से खड्ढा खोदकर नष्ट की गई शराब
– मुख्य न्यायायिक मजिस्ट्रेट के आदेश पर हुई कार्यवाही

चंदौलीJan 08, 2021 / 09:34 am

Karishma Lalwani

कोर्ट के आदेश पर हजारों लीटर शराब हो रही थी नष्ट, सैकड़ों की संख्या में इकट्ठे हुए तमाशबीन

चंदौली. उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने 30 हजार लीटर शराब नष्ट कराया है। यह कार्ड मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेश पर किया गया है। नौबतपुर बार्डर पर कर्मनाशा नदी किनारे जेसीबी से गड्ढा खुदवाकर 30 हजार लीटर शराब को नष्ट करवाया गया है। पुलिस द्वारा बड़े पैमाने पर शराब को नष्ट करने की जानकारी मिलते ही सैकड़ो की संख्या में यूपी बिहार के लोग नौबतपुर पहुंच गए।
दरअसल जनपद न्यायालय द्वारा 2014 से 2019 के बीच पकड़े गए 232 मुकदमों में लगभग 30 हजार लीटर शराब को नष्ट करने का आदेश चंदौली पुलिस को जारी किया गया था। कोर्ट की अनुमति मिलने के बाद सैयदराजा कोतवाली पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र के नौबतपुर में कर्मनाशा नदी की तलहटी में शराब को नष्ट करने की प्रक्रिया शुरू की। इस दौरान तीन जेसीबी से कर्मनाशा नदी में गड्ढा बनाया गया। इसके बाद ट्रक और ट्रैक्टर के माध्यम से शराब को सैयदराजा कोतवाली से नदी तक लाया गया। शराब की बोतल और कार्टून पैकेट को गड्ढे में डालकर जेसीबी के द्वारा मिट्टी से पाट दिया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में मौके पर तमाशबीन इकट्ठा हो गए। यह कार्यवाही यूपी-बिहार सीमा पर हुई जबकि बिहार में शराब बंदी है।
बड़ी संख्या में पहुंची भीड़

जेसीबी से काफी लंबा, चौड़ा व गहरी खोदाई कराई गई। दर्जनों मजदूरों की मदद से ट्रकों व टैक्टरों में लदा शराब गड्ढों में डालकर मिट्टी से ढक दिया गया। एसपीओ बंगाली, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाबू रउफ, आबकारी निरीक्षण ज्ञान प्रकाश सिंह, कोतवाल लक्ष्मण पर्वत और भारी पुलिस बल तीन जेसीबी लेकर नौबतपुर बार्डर स्थित कर्मनाशा नदी किनारे पहुंची। पुलिस की शराब को नष्ट करने की कार्रवाई को देखने के लिए बड़ी संख्या में बिहार से लोग कर्मनाशा नदी पहुंच गए। इस दौरान सड़क किनारे लोगों की भीड़ जुटी रही।
ये भी पढ़ें: यूपी में कोरोना वैक्सीन का सफल ड्राई रन ट्रायल, जानें बच्चों के लिए कब आएगी वैक्सीन

ये भी पढ़ें: घर बैठे खुद आधार कार्ड में बदलें अपना पता या मोबाइल नंबर, जानें क्या है इसका तरीका

Hindi News / Chandauli / कोर्ट के आदेश पर हजारों लीटर शराब हो रही थी नष्ट, सैकड़ों की संख्या में इकट्ठे हुए तमाशबीन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.