बरहनी ब्लॉक प्रमुख और सपा नेता रामानंद यादव की कुर्सी जा चुकी है…
चंदौली•Feb 27, 2018 / 04:09 pm•
ज्योति मिनी
रामानंद यादव के खिलाफ अविश्वाश प्रस्ताव के बाद 27 जनवरी को मतदान हुआ था।
वहीं हाईकोर्ट ने 27 फरवरी को मतगणना की तिथी नियत की थी। मतगणना के अनुसार, 52 में 51 मत अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में पड़े जबकि एक मत अवैध पाया गया।
मतगड़ना के बाद अविस्वाश प्रस्ताव लाने वालो में खुशी की लहर दौड़ गई है।
मतगड़ना, SDM सदर की निगरानी में हुई। जहां कलेक्ट्रेट में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।
Hindi News / Photo Gallery / Chandauli / पूरी हुई मतगणना, सपा ब्लॉक प्रमुख की गई कुर्सी- देखें तस्वीरें