बता दें कि ठंड को चलते पूर्वांचल के कई जिलों में स्कूल बंद है । प्रयागराज में स्कूल और कॉलेज पांच जनवरी तक के लिये बंद कर दिये गए हैं। बलिया और कुशीनगर में डीएम के आदेश से इंटरमीडिएट तक के सभी स्कूल 26 दिसम्बर तक बंद कर दिेय गए हैं। फतेहपुर, बस्ती, गोरखपुर व कुशीनगर के स्कूल 24 दिसम्बर तक बंद किये गए हैं। आजमगढ़ में भी 23 और 24 दिसम्बर को स्कूल बंद रखने के निर्देश दिये गए हैं ।
BY- SANTOSH JAISWAL