बताया जा रहा है कि पुलिस ने शिकारगंज इलाके में घेराबंदी कर तस्करों को गांजे के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने तस्करों के पास मिली दो स्पार्कियो को जब्त करने के साथ ही उनसे पूछताछ के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुट गई है। गांजा तस्करी के तार ओडिशा के राउरकेला से जुड़े हैं।
बाजार में ओडिशा के गांजे की है डिमांड
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी गांजे की खेप को उड़ीसा से राउरकेला से लाते थे। इसके बाद गांजे की सप्लाई चंदौली समेत बिहार में बेचते थे। गिरफ्तार तस्करों ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि ओडिशा के गांजे की क्वालिटी बहुत अच्छी है। इस वजह से बाजार में इसकी बहुत ज्यादा मांग है। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि गांजा बेचकर जो भी कमाई होती थी, हम उसे आपस में बराबर बांट लेते हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। सभी गिरफ्तार तस्कर बिहार के कैमूर जिले के निवासी हैं। फिलहाल, पुलिस कार्रवाई में जुटी है।