चंदौली

सोनभद्र में बड़ा हादसा, अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को रौंदते हुए बोलेरो को मारी टक्कर, एक की मौत

हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई और बोलेरो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया

चंदौलीDec 20, 2018 / 10:37 am

sarveshwari Mishra

चंदौली में सड़क हादसा

चंदौली/सोनभद्र. यूपी के सोनभद्र में एक बड़ा हादसा सामने आया है। जहां एक ट्रक अनियंत्रित होकर बाइक में टकराने के बाद बोलरे को भी टक्कर मार दिया। हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई और बोलेरो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। जिसमें बोलेरो चालक की हालत गंभीर है। मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना यूपी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची यूपी पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं चिकित्सक उसकी हालत गंभीर बता रहे हैं। वहीं पुलिस शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार है पुलिस जिसकी पड़ताल कर रहा है। लोगों का कहना है कि सोन नदी पर पुल बंद होने से लगातार दुर्घटना हो रही है।

बता दें कि घटना चोपन थाना क्षेत्र के बैरियर की है। बुधवार की देर रात को सामने से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रक सोन नदी पुल पर अनियंत्रित होकर बाइक को रौंदते हुए डिवाइडर पर चढ़ गया और एक घर के सामने खड़ी बोलरो को भी टक्कर मार दी। जिससे बोलेरो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे में बोलेरो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों का जमावड़ा लग गया। वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना चोपन पुलिस को दी। सूचना के बाद पुलिस अपने टीम के साथ मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायल को अपने वाहन से जिला अस्पताल में भर्ती कराया और शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चिकित्सकों ने घायल की हालत गंभीर बताई है। वहीं पुलिस फरार ट्रक चालक की खोजबीन कर रहा है। पुलिस घटना की छानबीन में जुटा है।
BY- Santosh Jaiswal

Hindi News / Chandauli / सोनभद्र में बड़ा हादसा, अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को रौंदते हुए बोलेरो को मारी टक्कर, एक की मौत

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.