चंदौली

निवेदिता ने पीसीएस (जे) परीक्षा में सफल होकर बढ़ाया मान, छोटा भाई ले रहा है आईएएस की ट्रेनिंग

परिवार ने एक साल के अंदर क्षेत्र को दूसरी गौरवान्वित होने का सौभाग्य दिया।

चंदौलीJul 21, 2019 / 09:11 pm

Akhilesh Tripathi

निवेदिता सिंह

चंदौली. धानापुर क्षेत्र के नेकनामपुर निवासी चंद्रभानु सिंह की पुत्री निवेदिता सिंह ने पीसीएस (जे) परीक्षा में पास होकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। यह दूसरी बार है कि इस परिवार ने एक साल के अंदर क्षेत्र को दूसरी गौरवान्वित होने का सौभाग्य दिया।
 

यह भी पढ़ें

यूपीपीएससी पीसीएस-जे रिजल्ट 2018-19 जारी, ऐसे करें चेक


बताया जाता है कि चंद्रभानु सिंह बलिया में अपर सत्र न्यायाधीश के पद पर कार्यरत हैं। जिन्होंने बच्चों के शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जिसके फलस्वरूप एक साल पूर्व उनके छोटे पुत्र शिवम आशुतोष सिंह ने आईएएस की परीक्षा पास किया और वर्तमान में दिल्ली ट्रेनिंग ले रहे हैं। वही उनकी 27 वर्षीय पुत्री निवेदिता सिंह ने पीसीएस (जे) की परीक्षा उत्तीर्ण कर अपने परिवार सहित क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। निवेदिता बीबीए, एलएलबी, एमिटी यूनिवर्सिटी लखनऊ से किया है। निवेदिता ने बताया कि मां कुसुम सिंह और पिता के मार्गदर्शन और परिवार के सहयोग से यह कामयाबी मिली है।
 

BY- SANTOSH JAISWAL

Hindi News / Chandauli / निवेदिता ने पीसीएस (जे) परीक्षा में सफल होकर बढ़ाया मान, छोटा भाई ले रहा है आईएएस की ट्रेनिंग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.