चंदौली

15 लाख कैश के साथ PDDU जंक्शन पर मैनपुरी का युवक गिरफ्तार, संदिग्ध से हो रही पूछताछ

Chandauli News: पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन की जीआरपी पुलिस ने प्लेटफार्म से एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार किया है। इसके पास से 15 लाख से अधिक कैश मिला है।

चंदौलीOct 07, 2023 / 09:40 pm

SAIYED FAIZ

Chandauli News

Chandauli News: चंदौली जनपद के पीडीडीयू स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 7/8 से जीआरपी ने एक संदिग्ध को पकड़ा है। पकड़ा गया युवक मैनपुरी का है जिसके पास से 15 लाख 13 हजार कैश बरामद हुए हैं। पुलिस फिलहाल इन पैसों के संबंध में पूछताछ करने के बाद वाराणसी आयकर विभाग की टीम को इन्फॉर्म कर युवक और पैसों को उन्हें सौंप दिया है। युवक की गिरफ्तारी जीआरपी की सर्च यूनिट ने की है।
प्लेटफार्म पर दिखा संदिग्ध तो की पूछताछ
जीआरपी डीडीयू जंक्शन सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि सीओ वाराणसी जीआरपी कुंवर प्रभात सिंह के निर्देश के क्रम में लगातार स्टेशन के प्लेटफार्म और सर्कुलेटिंग एरिया में संदिग्ध व्यक्तियों और सामान की चेकिंग की जाती है। इसी क्रम में जीआरपी को प्लेटफार्म संख्या 7/8 पर एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया तो उससे पूछताछ की गयी। उसके जवाब से संतुष्टि नहीं मिली तो उसे जीआरपी थाने लाया गया।
बैग में निकले 15 लाख कैश

जीआरपी प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए संदिग्ध ने अपना नाम हिमांशु बैस निवासी नगला विद्राय थाना बेवर जिला मैनपुरी बताया। उसकी और बैग की तलाशी ली गई तो बैग से कुल 15 लाख 13 हजार रुपए कैश बरामद हुए हैं। इस सम्बन्ध में जब युवक से पूछताछ की गई तो उसके पास से रुपयों से सम्बंधित कुछ भी नहीं मिला जिसपर आयकर विभाग को सूचित किया गया।
आयकर टीम को सौंपा

जीआरपी इंचार्ज ने बताया कि इसपर आयकर डिपार्टमेंट वाराणसी को सूचना दी गई। आयकर डिपार्टमेंट की टीम यहां पहुंची तो उन्हें भी कोई संतोषजनक जवाब युवक नहीं दे सका जिसपर उसे जरूरी कार्रवाई के बाद इन्कमटैक्स डिपार्टमेंट अपने साथ ले गया।

Hindi News / Chandauli / 15 लाख कैश के साथ PDDU जंक्शन पर मैनपुरी का युवक गिरफ्तार, संदिग्ध से हो रही पूछताछ

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.