चंदौली

पानी की टंकी में डूबने से दरोगा की मौत, कोतवाली परिसर में मचा हड़कंप 

कोतवाली परिसर में संदिग्ध परिस्थितियों में एक दरोगा की मौत का मामला सामने आया है। दरोगा की पानी की टंकी में डूबने से मौत के बाद कोतवाली परिसर में हड़कंप मच गया।

चंदौलीSep 03, 2024 / 05:54 pm

Prateek Pandey

दरोगा की मौत के बाद परिजनों को जानकारी देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।

टंकी में गिरकर हो गई मौत

जानकारी सामने आई है कि मंगलवार की सुबह पीआरवी पर तैनात दरोगा अशोक सिंह कोतवाली परिसर की छत पर गए थे। यहां वो चिड़ियों को दाना डालने के बाद पानी की टंकी में झुककर बर्तन धोने लगे। इस दौरान वो अनियंत्रित हुए और टंकी में गिरकर डूब गए। घटना के बाद कोतवाली परिसर में हड़कंप मच गया। आनन फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें

‘मां, मरने का मन कर रहा है…’, सुसाइड पर फफक पड़े पिता, टॉर्चर की कहानी सुन उड़ जाएंगे होश


आपको बता दें कि पिछले 2 साल से चन्दौली जिले में तैनात थे। उनकी नियुक्ति पीआरवी दरोगा के रूप में थी। सूचना के बाद पहुंचे उनके बेटों ने शव को पोस्टमार्टम के बाद रिसीव किया। पुलिस लाइन में राजकीय सम्मान में साथ अंतिम विदाई भी दी गई।

Hindi News / Chandauli / पानी की टंकी में डूबने से दरोगा की मौत, कोतवाली परिसर में मचा हड़कंप 

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.