पीडीडीयू नगर पालिका में फैले भ्रष्टाचार के खिलाफ सोनू किन्नर को मिला जनता का वोट
पूर्व के नगर पालिका चेयरमैन के कार्यकाल में हुए नगर की उपेक्षा और बदहाली, भ्रष्टाचार से त्रस्त जनता ने निर्दल प्रत्याशी के रूप में सोनू किन्नर का भरपूर साथ दिया। जनता के अपार सहयोग स्नेह और वोटों के बल पर इस चुनाव में थोड़े वाद विवाद के बाद भी सोनू किन्नर ने जीत हासिल की। भ्रष्टाचार के बंदर बांट करने वाले दलों को जनता ने नकार कर एक समान्य किन्नर को पीडीडीयू नगर के चेयरमैन का सम्मान सौप दिया। वैसे तो किन्नर समाज में बधाई व आशीर्वाद बांटने का काम करता है। जब की समाज में इनके आक्रमक व्यवहार और स्वभाव की भी खूब चर्चा रहती है।
सोनू किन्नर की शिष्यों ने नगर में लड्डू बांटकर जनता का किया धन्यवाद
किन्नर इसी समाज का हीस्सा है अपने समाज के हित में चिंतनशील हैं। यह भी उसके मन की बड़ी इच्छा है इसका दर्शन इस मिष्ठान बाट रहे किन्नरों के व्यवहार से देखा जा सकता है। कहा जा सकता है की इस बात की समझ नगर की जनता को हो गया था। इस बार के नगर निकाय चुनाव में मुगलसराय की जनता ने बधाई बांटने वालों के हाथ में विकास बांटने का काम सौंप दिया है।
जनता के सहयोग के रूप में मिले 101 किलो लड्डू का किया गया वितरण
सोमवार की शाम सोनू किन्नर के चेयरमैन बनने की ख़ुशी और जनता को सहयोग के लिए धन्यवाद देने के उद्देश्य से मुग़लसराय नगर में किन्नर समाज के साथ मिल कर पिता टीम ने नगर में 101 किलो लड्डू का वितरण किया। ये वह लड्डू है जो लड्डू जनता के सहयोग से प्राप्त हुआ था। मिष्ठान वितरण का नेतृत्व किन्नर समाज की तरफ से निर्वाचित चेयरमैन सोनू किन्नर की शिष्या कोमल किन्नर व पिता टीम की तरफ से सतनाम सिंह राजेश कुमार गुप्ता द्वारा किया गया।