चंदौली के नक्सल बेल्ट नौगढ़ क्षेत्र में CRPF व PAC ने की सघन कॉम्बिंग, लोगों से ली नक्सलियों की टोह, बांटी गयी विश्वास पर्ची।
चंदौली•Feb 03, 2018 / 06:01 pm•
रफतउद्दीन फरीद
चंदौली. कमांडेंट सी आर पी यफ 148 बटालियन वेदप्रकाश त्रिपाठी के निर्देश पर CRPF कैंप नौगढ़ के सहायक कमांडेंट मुकेश तिवारी के नेतृत्व में सुरक्षा बल के जवानों ने क्षेत्र के जयमोहनी पोष्ता नरकटी व गहिला बाबा गांवों के जगलों में स्थित पहाड़ियों, गुफाओं, कंदराओं, जलस्रोतों, अडा़रो पर पगडंडियों के रास्ते सघन कांबिंग अभियान चलायी।
ग्रामीणों राहगीरों व चरवाहों से नक्सलियों के बारे में टोह लेते हुए किसी भी संदिग्ध प्रवृत्ति वाले व्यक्ति की आवागमन के बारे में भी जानकारी हासिल किया।
जवानों ने ग्रामीणों मे जिलास्तरीय अधिकारियों व थाना पुलिस चौकीयो के मोबाइल फोन नंबर अंकित विश्वास पर्ची का वितरण करते हुए ग्रामीणों से अपील की की नक्सल गतिविधियों को संरक्षण देने वालो तथा अनजान चेहरों के आवागमन की जानकारी पुलिस को देकर के कानून की मदद करे।
जिससे मौके पर सुरक्षा बल के जवानों को भेजकर त्वरित कार्यवाही अमल में लायी जा सके। CRPF के जवानों ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि सूचना निडर एवं निर्भिक होकर के दें।
सूचनादाता का नाम पता व मोबाइल फोन नंबर पूर्णतया गोपनीय रखा जाएगा।
वहीं जवानों ने जेल से छूटे हुए नक्सलियों के बारे में भी पूछताछ किया।
कांबिंग अभियान मे पुलिस चौकी इंचार्ज अमदहां तीर्थराज व सी आर पी यफ के सब इंस्पेक्टर बी पी सिंह, रामविलास, हवलदार राजबीर, अजीत, संतोष शुक्ला, चन्द्रबली, चन्द्रप्रकाश, निशांत तिवारी सहित पुलिस PAC व CRPF के जवान शामिल रहे।
Hindi News / Photo Gallery / Chandauli / नक्सल बेल्ट में अचानक बढ़ी सरगर्मी, CRPF व PAC ने की कॉम्बिंग, जेल से छूटे नक्सलियों की ली टोह