
Chandauli News
Chandauli News : घोसी बाई इलेक्शन में सपा की जीत का जश्न शुक्रवार को पूरे प्रदेश के सपा नेताओं ने मनाया, पर चंदौली के सैयदराजा विधानसभा के पूर्व सपा विधायक को जीत का जश्न मनाना भारी पड़ गया। शुक्रवार की शाम मुगलसराय काली मंदिर के सामने सड़क ब्लॉक कर आतिशबाजी करने के मामले में मुगलसराय कोतवाली में संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं इस मुकदमें के बाद पूर्व विधायक ने इसे राजनीतिक विद्वेष से प्रेरित कार्य बताया है।
काली मंदिर के पास की थी जमकर आतिशबाजी
घोसी बाई इलेक्शन में जीत के बाद उत्साही सपा कार्यकार्ताओं ने खूब जश्न मनाया। ऐसे में चंदौली के सैयदराजा सीट से पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू का काली मंदिर मुगलसराय के सामने सड़क को गाड़ियों से रोककर आतिशबाजी का फोटो और वीडियो वायरल हुआ था,जिसपर संज्ञान लेते हुए मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने आईपीसी की धारा 147/148/353/186/286/341 और 7 सीएलए एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। इसमें विधायक को नामजद और कई अज्ञात पर मुकदमा कायम किया है, जिसमें एक युवक की पहचान कर ली गयी है।
बोले पूर्व विधायक, राजनीती से प्रेरित है ये मुकदमा
इस सम्बन्ध में मनोज सिंह डब्लू ने कहा कि यह पूरा मुकदमा राजनीति से प्रेरित है। यह राजनीतिक खुन्नस है। मै उस जगह पर महज 30 सेकेंड रुका था। इस दौरान कौन सी आपदा आगयी पुलिस अधिकारी इसका जवाब दें।
Published on:
09 Sept 2023 05:07 pm
बड़ी खबरें
View Allचंदौली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
