25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चंदौली

Gazipur: बसपा सांसद अफजाल अंसारी,माफिया मुख्तार अंसारी पर गैंगस्टर मामले में अब 29 अप्रैल को आएगा फैसला

गाज़ीपुर के बसपा सांसद अफजाल अंसारी,माफिया मुख्तार अंसारी पर गैंगस्टर मामले में आज होने वाला फैसला टल गया। एमपी एमएलए कोर्ट में चल रहे इस मामले में अब 29 अप्रैल को फैसला आएगा।न्यायाधीश के अवकाश में होने के चलते आज मामले में फैसला नही हो पाया,और मामले में फैसले के लिए 29 अप्रैल को तारीख नियत की गई है।

Google source verification

गाजीपुर की एमपी एमएलए कोर्ट में बसपा सांसद अफजाल अंसारी और उनके भाई माफिया मुख्तार अंसारी पर गैंगस्टर केस का मामला चल रहा है। वर्ष 2007 के इस मामले में पिछले एक अप्रैल को बहस और सुनवाई पूरी कर ली गयी थी और फैसले के लिए कोर्ट ने 15 अप्रैल की तारीख तय की थी। लेकिन एमपी एमएलए कोर्ट के न्यायाधीश के अवकाश पर जाने के कारन फैसले के लिए अब 29 अप्रैल की तारीख निर्धारित की गयी है। अंसारी बंधुओ के अधिवक्ता लियाकत अली ने बताया की कोर्ट के पीठासीन न्यायाधीश के अवकास पर होने के कारन फैसले के लिए 29 अप्रैल की तारीख निर्धारित की गयी है।


अफजाल अंसारी, मुख्तार अंसारी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत एमपी एमएलए कोर्ट में चल रहे इस केस में बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय हत्याकांड केस गैंग चार्ट में शामिल है। जबकि नन्दकिशोर रूंगटा के अपहरण और हत्या का केस भी गैंग चार्ट में शामिल है।