कॅरियर कोर्सेज

सिर्फ इतने रुपये में IGNOU से हासिल कर सकते हैं PhD की डिग्री, शुरू हो गए आवेदन

IGNOU PhD Admission 2024: इग्नू ने पीएचडी कोर्स में दाखिला के लिए नोटिस जारी किया है। अधिक जानकारी के लिए पढ़ें पूरी खबर-

नई दिल्लीNov 01, 2024 / 04:17 pm

Shambhavi Shivani

IGNOU PhD Admission 2024: पेशेवर लोग जो उच्च शिक्षा हासिल करना चाहते हैं लेकिन समय के अभाव में नहीं कर पाए रहे हैं, उनके लिए काम की खबर है। इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ऐसे छात्रों को पीएचडी करने का मौका दे रही है। पीएचडी कार्यक्रम के लिए रजिस्ट्रेशन आधिकारिक वेबसाइट ignouadm.samarth.edu.in के माध्यम से किया जा सकता है। 

इग्नू ने जारी किया नोटिस (IGNOU PhD Admission 2024 Notice)

इग्नू द्वारा जारी नोटिस में कहा गया कि ये प्रोग्राम विश्वविद्यालय अनुदान आयोग विनियम, 2022 के अनुपालन में पेश किए जा रहे हैं, जिन्हें समय-समय पर संशोधित किया जाता है। पीएचडी में एडमिशन के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 20 नवंबर है।आवेदन शुल्क सिर्फ 1000 रुपये है। लेकिन ये फीस नॉन रिफंडेबल है यानी कि इसे वापस नहीं किया जाएगा। वहीं आवेदन के बाद अभ्यर्थी कैटेगरी में बदलाव नहीं कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें

JRF and SRF Difference: JRF और SRF को एक समझने की तो नहीं कर रहे हैं भूल, यहां देखें दोनों के बीच का अंतर

यहां देखें फीस (IGNOU Fees)

ऐसे तो इग्नू में पीएचडी कोर्स (PhD Course In IGNOU) में दाखिले की फीस अलग-अलग है। इसे ऐसे समझा जा सकता है कि किसी कोर्स में स्पेशलाइजेशन के अनुसार, कोर्स की फीस निर्धारित की गई है। हिंदी में पीएचडी की सलाना फीस 16,800 रुपये है। 

संबंधित विषय:

Hindi News / Education News / Career Courses / सिर्फ इतने रुपये में IGNOU से हासिल कर सकते हैं PhD की डिग्री, शुरू हो गए आवेदन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.