12वीं में क्या पढ़ें?
एस्ट्रोनॉट बनने के लिए आपकी विज्ञान और मैथ्स की समझ अच्छी होनी चाहिए। 10वीं के बाद 12वीं कक्षा (After 12th) में पीसीएम (फिजिक्स+ केमिस्ट्री+ मैथ्स) लेने वाले छात्र ही आगे स्पेस में जाने का सोच सकते हैं। वहीं 12वीं के बाद आपको इंजीनियरिंग, बायोलॉजिकल साइंस, फिजिकल साइंस, कंप्यूटर साइंस या फिर गणित में बैचलर्स डिग्री हासिल करनी होगी।
यह भी पढ़ें
क्या आपको भी रहस्मय लगता है स्पेस? जानिए Sunita Williams जैसा बनने के लिए क्या करें
तीन साल का अनुभव भी है जरूरी
इन सब के अलावा एस्ट्रोनॉट बनने के लिए आपके पास तीन साल का प्रोफेशनल अनुभव भी होना चाहिए। यही नहीं एस्ट्रोनॉट बनने के लिए फिजिकल योग्यता भी मायने रखती हैं। यदि आप शारीरिक रूप से फिट नहीं हैं तो आप स्पेस में जाने की सोच मत रखें।
यह भी पढ़ें