scriptटूरिज्म और होटल मैनेजमेंट में करियर, 5 स्टार होटलों में भी मिलता है शानदार जॉब | job oriented courses in Hotel Management Career Options tourism | Patrika News
कॅरियर कोर्सेज

टूरिज्म और होटल मैनेजमेंट में करियर, 5 स्टार होटलों में भी मिलता है शानदार जॉब

मध्यप्रदेश के भोपाल सहित देश के नामी होटल मैनेजमेंट संस्थानों में है कई करियर कोर्स…। देखें एक नजर…।

Jun 14, 2023 / 12:45 pm

Manish Gite

hotel1.png

Institute of Hotel Management Bhopal

 

होटल मैनेजमेंट की फील्ड दुनियाभर में अपने देश की अलग ही छवि बनाता है। देश-विदेश से आने वाले टूरिस्ट भी हमारी संस्कृति, पाक कला के साथ-साथ फेमस व्यंजन के दीवाने हो जाते हैं। होटल मैनेजमेंट इंडस्ट्री दुनिया में सबसे तेजी से उभरने वाली इंडस्ट्री बन गई है। इसमें कम से कम 10वीं के बाद कोर्सेस शुरू हो जाते हैं। इसके जरिए आप टूरिज्म इंडस्ट्री, होटलिंग में जॉब कर सकते हैं या खुद का भी व्यवसाय कर सकते हैं।

 

मध्यप्रदेश के भोपाल में स्थित होटल प्रबंध खानपान प्रौद्योगिकी एवं प्रोषण आहार प्रशासन (Institute of Hotel Management Bhopal) सत्र 2023-2024 के लिए रोजगारोन्मुखी क्राफ्ट्समैनशिप कोर्स इन फूड प्रोडक्शन एंड पेटीसरी पाठ्यक्रम शुरू कर रहा है। इसके आवेदन मांगे गए हैं। इसमें 10वीं पास स्टूडेंट भी कोर्स में शामिल हो सकते हैं। होटल मैनेजमेंट संस्थान इसके अलावा कई और कोर्सेस भी करवाता है जो टूरिज्म इंडस्ट्रीज में काफी अच्छा जॉब दिलवाता है। साथ ही देश विदेश की नामी 5 स्टार और 7 स्टार होटलों में भी अच्छे-खासे पैकेज पर जॉब मिल जाता है।

 

कम से कम 10वीं पास उम्मीदवार क्राफ्ट्समैनशिप कोर्स इन फूड प्रोडक्शन एंड पेटीसरी कोर्स (Craftsmanship Certificate Course in Food Production & Patisserie) में एडमिशन ले सकता है। इसमें आयु का कोई बंधन नहीं है। एक साल 6 माह का औद्योगिक ट्रेनिंग कोर्स है। इसमें कुल 62 सीटें हैं। जिनमें से 27 जनरल, 9 एससी, 4 एसटी, 16 ओबीसी और 6 सीटें इडब्ल्यूएस की हैं। पूरे कोर्स का शैक्षणिक शुल्क 83400 रुपए है। होटल मैनेजमेंट के लिए होस्टल सुविधाएं भी हैं, जो केवल छात्राओं के लिए हैं। इसका अलग से शुल्क देना होता है।

 

यहां देखें ऑफिशियल वेबसाइट
https://www.ihmbhopal.ac.in/our-courses

 

पंजीयन शुल्क

अभ्यर्थी को इस कोर्स में एडमिशन के लिए 1 हजार रुपए शुल्क भरना होगा। यह शुल्क सामान्य एवं पिछड़ा वर्ग के लिए लागू होगा। जबकि एसटी और एससी वर्ग के लिए 500 रुपए पंजीयन शुल्क है।
अंतिम तिथि
आवेदन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि15 जुलाई 2023 शाम 4 बजे तक।
संस्थान में चयन सूची का प्रकाशन18 जुलाई 2023
प्रमाण पत्रों का सत्यापन शुल्क जमा19 जुलाई से 21 जुलाई शाम 4 बजे तक।
शैक्षणिक सत्र प्रारंभ7 जुलाई प्रातः 9.30 बजे से।

 

h1.png

 

एडमिशन के लिए क्या करें

0- सबसे पहले संस्थान की वेबसाइट ihmbhopal.ac.in से आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर लें।
0- पंजीयन शुल्क 1000 रुपए का वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक के जरिए शुल्क भुगतान करें।
0- आवेदन पत्र के साथ 10वीं की अंकसुची, जाति प्रमाण पत्र और भुगतान किए गए पंजीयन शुल्क की पर्ची स्केन करके इमेल आईडी (training@ihmbhopal.ac.in) पर भेज हैं।

 

 

यह भी कोर्स

 

COURSES REQUIREMENT AGE DURATION TOTAL INTAKE
M.Sc in Hospitality &Hotel Administration3/4 year graduation or 3-year Diploma in Hotel Management DURATION – 2 Years (4 SEMESTER)32
B.Sc. in Hospitality & Hotel Administration10+2, Senior Secondary examination or its equivalent with English as one of
the subjects.
22 years –
General/ OBC, Relaxable age up to 3 years for SC/ST
3 Years (6 Semester) 
B.Sc. in Hospitality & Hotel Administration(Vegetarian Cuisine)Pass in 10+2
system of Senior Secondary examination or its equivalent with English as one of
the subjects.
22 years –
General/ OBC, Relaxable age up to 3 years for SC/ST
3 Years (6 Semester)291
Craftsmanship certificate course in Food Production& Patisserie10th Passed with English as a compulsory subject.25 years –
General/ OBC, Relaxable age up to 3 years for SC/ST Candidates
1 Year and Six Months50
यह भी हैं अल्पकालीन कोर्स
मल्टीक्यूजिन कूक8वीं पास
क्राफ्ट बेकर8वीं पास
एफ एंड बी सर्विस स्टेवार्ड10वीं पास
एफएंड बी सर्विस स्टेवार्ड10वीं पास
रूम अटेंडेंट5वीं पास
फ्रंट आफिस एसोसिएट12वीं पास

नोटः वर्तमान में रोजगारोन्मुखी क्राफ्ट्समेनशिप कोर्स इन फूट प्रोडक्शन एंड पेटेसरी पाठ्यक्रम में प्रवेश प्रारंभ है।

 

h2.png

होटल मैनेजमेंट से जुड़े कोर्स यहां भी

देश के कई राज्यों में भी होटल मैनेजमेंट संस्थान (Institute of Hotel Management) है। इनमें शिलांग, दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद, गोवा, चेन्नई और बेंगलुरू सेंटर में भी कोर्स निकलते हैं। इनकी भी वेबसाइट पर जाकर अधिक जानकारी हासिल की जा सकती है।

 

यह है वेबसाइट

होटल मैनेजमेंट संस्थानऑफिशियल वेबसाइट
शिलांगhttps://ihmshillong.nic.in/
दिल्लीhttps://ihmpusa.net/
मुंबईhttps://www.ihmctan.edu
कोलकाताhttp://www.ihmkolkata.org/
हैदराबादhttps://www.ihmhyd.org/
गोवाhttps://ihmgoa.gov.in/
चेन्नईhttp://www.ihmchennai.org/
बंगलुरूhttp://ihmbangalore.kar.nic.in/


यह भी देखें
http://nchm.nic.in/node/

Hindi News / Education News / Career Courses / टूरिज्म और होटल मैनेजमेंट में करियर, 5 स्टार होटलों में भी मिलता है शानदार जॉब

ट्रेंडिंग वीडियो