scriptJNUEE 2020: COVID-19 के कारण JNU ने उठाया ये कदम, यहां देखें पूरी जानकारी | JNUEE 2020: JNU entrance exam deadline extended amid COVID-19 scare | Patrika News
कॅरियर कोर्सेज

JNUEE 2020: COVID-19 के कारण JNU ने उठाया ये कदम, यहां देखें पूरी जानकारी

कोरोना के कारण दुनियाभर में लोग डरे हुए हैं। ऐसे में शिक्षा भी बाधित हुई है। स्कूल कॉलेज बंद हैं।

Mar 30, 2020 / 06:18 pm

Jitendra Rangey

कोरोना के कारण दुनियाभर में लोग डरे हुए हैं। ऐसे में शिक्षा भी बाधित हुई है। स्कूल कॉलेज बंद हैं। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय ने कोरोनोवायरस के प्रकोप को देखते हुए अपनी प्रवेश परीक्षा की समय सीमा बढ़ा दी है। छात्रों की यूनियन ने केंद्र द्वारा घातक बीमारी के प्रसार को रोकने के लिए राष्ट्रीय लॉकडाउन के मद्देनजर समय सीमा बढ़ाने का अनुरोध किया था।
जेएनयू के वीसी एम जगदीश कुमार ने कहा, “सीओवीआईडी -19 चुनौतीपूर्ण समय के कारण, जेएनयू प्रवेश परीक्षा (जेएनयूईई) के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई गई है और छात्र इस विस्तारित समय का उपयोग आवेदन पत्र को भरने और जेएनयूईई की तैयारी के लिए कर सकते हैं।” उन्होंने कहा कि “छात्र प्रवेश परीक्षा की नई तारीख के लिए राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी की वेबसाइट https://jnuexams.nta.nic.in पर जा कर देखे सकते हैं।

ये भी पढ़े- जेएनयू प्रवेश 2020: जेएनयूईई के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू
जेएनयूईई 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए निर्देर्शों का पालन करें
अपने ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर का उपयोग करके ऑनलाइन पंजीकरण के लिए आवेदन करें।
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें और सिस्टम जनरेटेड एप्लिकेशन नंबर को नोट करें।
अपनी तस्वीर और हस्ताक्षर की स्कैन की गई तस्वीरों को JPG / JPEG फॉर्मेट में अपलोड करें।
डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / नेट के माध्यम से एसबीआई / सिंडिकेट / पेटीएम भुगतान गेटवे का उपयोग करके शुल्क का भुगतान करें

Hindi News / Education News / Career Courses / JNUEE 2020: COVID-19 के कारण JNU ने उठाया ये कदम, यहां देखें पूरी जानकारी

ट्रेंडिंग वीडियो