bell-icon-header
कॅरियर कोर्सेज

JNU PG Admission 2024: पीजी कोर्स में लेना है दाखिला तो नोट कर लें आवेदन की अंतिम तारीख

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय ने पीजी कोर्स में दाखिले के लिए आवेदन मांगे हैं। जानिए कब तक आवेदन कर सकते हैं।

नई दिल्लीMay 03, 2024 / 05:58 pm

Shambhavi Shivani

JNU Post Graduation 2024: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय ने पीजी कोर्स में दाखिले के लिए आवेदन मांगे हैं। ऐसे छात्र जो जेएनयू से पोस्ट ग्रेजुएशन करना चाहते हैं, वे विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई करें। आधिकारिक वेबसाइट का पता है- junee.jnu.ac.in

आवेदन की अंतिम तारीख (Last Date For JNU PG Course)

जेएनयू में पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सेज (PG Courses In JNU) में दाखिला के लिए इच्छुक छात्र जल्द से जल्द आवेदन कर दें। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। अप्लाई करने की आखिरी तारीख 27 मई 2024 है। 

यह भी पढ़ें

सीबीएसई 10वीं और 12वीं परीक्षा को लेकर क्या है लेटेस्ट अपडेट, जानिए 

योग्यता 

जेएनयू से पोस्ट ग्रेजुएशन (JNU Post Graduation) के विभिन्न कोर्स के लिए अलग-अलग योग्यता निर्धारित किए गए हैं। हालांकि, कैंडिडेट का सीयूईटी परीक्षा पास करना अनिवार्य है। सीयूईटी स्कोर के आधार पर ही छात्रों को जेएनयू में दाखिला मिलेगा।
  • एमएससी- 55 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएशन डिग्री + सीयूईटी पीजी स्कोर 
  • एमसीए- 55 प्रतिशत अंकों के साथ बीसीए, कंप्यूटर साइंस या इंजीनियरिंग, बीएससी, बीकॉम में ग्रेजुएशन की डिग्री + सीयूईटी पीजी स्कोर 
  • एमए- 50 प्रतिशत अंक के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री + सीयूईटी पीजी स्कोर 
यह भी पढ़ें

कम समय में कैसे करें नीट की तैयारी, काम आएगी ये टिप्स

आवेदन शुल्क (JNU PG Fees 2024)

जेएनयू के सभी पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सेज में आवेदन करने के लिए छात्रों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। अनारक्षित वर्ग, ईडब्लूएस और ओबीसी वर्ग के छात्रों को 300 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं एससी/एसटी और पीएच वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को 150 रुपये का भुगतान करना होगा। 

संबंधित विषय:

Hindi News / Education News / Career Courses / JNU PG Admission 2024: पीजी कोर्स में लेना है दाखिला तो नोट कर लें आवेदन की अंतिम तारीख

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.