scriptIIT Patna: अब आईआईटी से ऑनलाइन BBA, BSc कर सकते हैं, जानिए इस कोर्स की फीस | IIT Patna, BBA Online Course, BSc Online Course, IIT News In Hindi | Patrika News
कॅरियर कोर्सेज

IIT Patna: अब आईआईटी से ऑनलाइन BBA, BSc कर सकते हैं, जानिए इस कोर्स की फीस

IIT Patna: आईआईटी पटना ने तीन साल के हाईब्रिड ऑनलाइन अंडरग्रेजुएट कोर्सेज बीबीए, बीएससी (ऑनर्स) कंप्यूटर साइंस एवं डेटा एनालिटिक्स के लिए आवेदन मांगे हैं।

Apr 08, 2024 / 04:08 pm

Shambhavi Shivani

iit_patna.jpg

IIT Patna

IIT Patna: 12वीं पास छात्रों के लिए काम की खबर है। आईआईटी पटना ने तीन साल के हाईब्रिड ऑनलाइन अंडरग्रेजुएट कोर्सेज बीबीए, बीएससी (ऑनर्स) कंप्यूटर साइंस एवं डेटा एनालिटिक्स के लिए आवेदन मांगे हैं।


IIT पटना में रजिस्ट्रेशन के लिए अंतिम तारीख 15 अप्रैल है। आईआईटी पटना (IIT Patna) के अनुसार, इन जॉब ऑरियंटेड कोर्स को 12वीं पास छात्रों के लिए डिजाइन किया गया है। छात्रों का चयन जेईई मेन स्कोर(JEE Main), सीयूईटी (CUET UG), SAT (US) KVPY, स्टेट लेवल एंट्रेंस टेस्ट और IIIP-SAT स्कोर के आधार पर होगा। नई शिक्षा नीति (NEP 2020) के तहत इन कार्यक्रम को शुरू किया गया है।

यह भी पढ़ें

क्या आपके बच्चे भी नकली किताबों से पढ़ रहे हैं?…भविष्य और सेहत पर पड़ सकता है असर

आईआईटी पटना की ओर से बीबीए (BBA Course) की फीस करीब 50 हजार रुपये प्रति सेमेस्टर तय की गई है। वहीं बीएससी (ऑनर्स) कंप्यूटर साइंस की फीस करीब 40 हजार रुपये प्रति सेमेस्टर निर्धारित की गई है।

बीएससी (ऑनर्स) कंप्यूटर साइंस एवं डेटा एनालिटिक्स कोर्स में दाखिला पाने के लिए उम्मीदवार का 12वीं में साइंस विषय से पास होना जरूरी है। वहीं बीबीए में किसी भी स्ट्रीम के छात्र दाखिला ले सकते हैं। साथ में जेईई मेन/एडवांस, नीट, सीयूईटी, BITSAT स्कोर कार्ड होना चाहिए या KVPY/NTSE/INSPIRE स्कॉलरशिप होल्डर्स होना चाहिए। इसके अलावा , US (SAT-I/SAT-II), UK(BMAT) या IITP-SAT पास होना चाहिए। योग्यता संबंधित अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

Hindi News / Education News / Career Courses / IIT Patna: अब आईआईटी से ऑनलाइन BBA, BSc कर सकते हैं, जानिए इस कोर्स की फीस

ट्रेंडिंग वीडियो