कॅरियर कोर्सेज

New Courses In IGNOU: 13 नए कोर्सेज के लिए आप भी कर सकते हैं आवेदन, यहां देखें लिस्ट

New Courses In IGNOU: इग्नू ने विभिन्न स्तरों पर एमबीए, सर्टिफिकेट समेत 13 नए कोर्सेज को एक कार्यक्रम के दौरान लॉन्च किया है। आइए, देखें इस लिस्ट में कौन कौन से विषय हैं।

नई दिल्लीJul 05, 2024 / 11:26 am

Shambhavi Shivani

New Courses In IGNOU: विभिन्न यूजी, पीजी व अन्य कोर्सेज में दाखिला लेने जा रहे छात्र-छात्राओं के लिए काम की खबर है। इग्नू ने विभिन्न स्तरों पर एमबीए, सर्टिफिकेट समेत 13 नए कोर्सेज को एक कार्यक्रम के दौरान लॉन्च किया है। भगवत गीता स्टडीज में एमए पाठ्यक्रम की शुरुआत की गई है। इसी प्रकार कृषि व्यापार, हेल्थकेयर और हॉस्पिटल मैनेजमेंट, लॉजिस्टिक्स और सल्पाई चेन मैनेजमेंट में मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA) भी शुरू किए गए हैं।

अंतिम तिथि से पहले करें आवेदन

दरअसल, 2 जुलाई 2024 को विश्वविद्यालय के संस्थापक कुलपति जी राम रेड्डी के सम्मान में ‘जी राम रेड्डी मेमोरियल व्याख्यान’ कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में इन कोर्सेज को लॉन्च किया गया। इच्छुक छात्र इन पाठ्यक्रमों के लिए आधिकारिक प्रवेश पोर्टल ignouadmission.samarth.edu.in के माध्यम से जानकारी हासिल कर सकते हैं। साथ ही आप आवेदन करने की अंतिम तिथि से पहले नामांकन करा लें।
यह भी पढ़ें
 

NEET PG को लेकर Fake News से बचें, NBE ने नोटिस जारी कर बताया असली नकली का फर्क, देखें यहां

एमबीए कोर्स (MBA Courses In IGNOU) 

  • निर्माण प्रबंधन में एमबीए (MBA in Construction Management)
  • लॉजिस्टिक्स और आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन में एमबीए(MBA in Logistics and Supply Chain Management)
  • कृषि व्यवसाय प्रबंधन में एमबीए(MBA in Agribusiness Management)
  • स्वास्थ्य सेवा और अस्पताल प्रबंधन में एमबीए(MBA in Healthcare and Hospital Management)
यह भी पढ़ें

CUET UG Result में देरी के कारण छात्रों और कॉलेज दोनों पर मंडराया खतरा

संबंधित विषय:

Hindi News / Education News / Career Courses / New Courses In IGNOU: 13 नए कोर्सेज के लिए आप भी कर सकते हैं आवेदन, यहां देखें लिस्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.