देश भर के युवा कर सकते हैं अप्लाई
दिल्ली विश्वविद्यालय में अब छात्रों को ड्रोन उड़ाने, बनाने और इसकी मरम्मत करने की ट्रेनिंग दी जाएगी। देश भर में ड्रोन की उपयोगिता को देखते हुए दिल्ली विश्वविद्यालय में ये कोर्स शुरू किया जा रहा है। इस कोर्स का नाम होगा ‘पायलट ट्रेंनिंग फॉर ड्रोन’। यह कोर्स स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग के तहत शुरू किया जा रहा है। DU के ओपन लर्निंग स्कूल में अब तक इनोवेशन के क्षेत्र में कुल 12 कोर्सेज शुरू किए जा चुके हैं। पायलट ट्रेंनिंग फॉर ड्रोन 13वां कोर्स है। इस कोर्स का हिस्सा बनने के लिए आप भी आवेदन कर सकते हैं। बता दें, इस कोर्स में देश भर के युवा आवेदन कर सकते हैं। यह भी पढ़ें
हाय रे! सरकारी नौकरी है कि मजबूरी?…नेटवर्क की तलाश में छत पर चढ़े मास्टर साहब, लोगों ने कहा-दु:खद है
मिली जानकारी के अनुसार, पहले डीयू (Delhi University) के ओपन लर्निंग कोर्स में इनोवेटिव कोर्स नहीं थे। लेकिन दो सालों के अंदर अंदर कुल 12 कोर्सेज शुरू किए गए। इन कोर्सेज को लाने का उद्देश्य है छात्रों में स्क्लिस लर्निंग को बढ़ावा देना और छात्रों को इनोवेशन की ओर आकर्षित करना। यह भी पढ़ें