केवल सर्टिफिकेट तक सीमित है ये कोर्स (Gita Studies In IGNOU)
खबरों की मानें तो अब तक दुनिया के किसी भी विश्वविद्यालय में गीता (Gita Studies) को लेकर कोई डिग्री प्रोग्राम नहीं था। भारत के कई विश्वविद्यालयों में गीता आंशिक रूप से पाठ्यक्रम में है। लेकिन केवल सर्टिफिकेट कोर्स या डिप्लोमा तक ही सारे पाठ्यक्रम सीमित होकर रह गए थे। लेकिन अब इग्नू की तरफ से इस प्रोग्राम के शुरू किए जाने के बाद बहुत सी संभावनाएं बनती नजर आ रही हैं। इग्नू की ओर से शुरू किए इस प्रोग्राम का नाम एमए भगवद्गीता अध्ययन (M.A. Bhagavad Gita Studies) है। प्रोफेसर देवेश कुमार मिश्र ने ये कोर्स डिजाइन किया है। इस काम के लिए उन्होंने कई विश्वविद्यालय के कुलपति और आचार्यों की मदद ली। प्रोफेसर देवेश कुमार को इस प्रोग्राम का कोऑर्डिनेटर भी बनाया गया है।
कितनी होगी फीस? (IGNOU New Course Fees)
अभी ये प्रोग्राम हिंदी मीडियम में उपलब्ध है। लेकिन आने वाले समय में इसे इंग्लिश में भी पढ़ाया जाएगा। साथ ही इस कोर्स को विदेशों तक पहुंचाया जाएगा। इस कोर्स को करने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। वहीं इस कोर्स की फीस 12,600 रुपये बताई जा रही है।