scriptcourses: इंजीनियरिंग के क्षेत्र में करियर बनाने का शानदार मौका, इन कोर्सेस में हैं काफी स्कोप | diploma and certificate courses in Indo German Tool Room | Patrika News
कॅरियर कोर्सेज

courses: इंजीनियरिंग के क्षेत्र में करियर बनाने का शानदार मौका, इन कोर्सेस में हैं काफी स्कोप

diploma and certificate courses – मध्यप्रदेश के इंदौर में एमएसएमई के कोर्स में एडमिशन का अच्छा मौका…।

Jun 26, 2023 / 06:23 pm

Manish Gite

indore1.png

,,

मध्यप्रदेश के एमएसएमई टेक्नालाजी सेंटर में 7 कोर्स में एडमिशन के लिए सूचना जारी हुई है। इन कोर्सेस को पूरा करने के बाद अभ्यर्थी को अच्छी-खासी सैलरी पर नौकरी मिलती है। इंदौर स्थित इंडो-जर्मन टूल रूम के एमएसएमई टेक्नोलाजी सेंटर में एआईसीटीई/एनसीव्हीटी स्वीकृत डिप्लोमा और आईटीआई पाठ्यक्रम शामिल हैं.

मध्यप्रदेश के इंदौर शहर के सांवेर रोड स्थित इंडस्ट्रीयल एरिया में एमएसएमई टेक्नोलाजी सेंटर में कई कोर्स निकाले हैं। यह कोर्स स्टूडेंट्स के लिए काफी लाभदायक साबित होते हैं। इसमें जॉब आसानी से मिल जाता है। जिन कोर्सेस के लिए प्रवेश सूचना जारी हुई है उनमें ग्रुप-ए और ग्रुप-बी के कोर्स शामिल हैं।

 

यह हैं कोर्स

एडवांस डिप्लोमा इन टूल एंड डाई मैकिंग (ADTDM) चार साल का है। इसके लिए न्यूनम योग्यता गणित एवं विज्ञान विषय समेत 10वीं में उत्तीर्ण (सामान्य 60 प्रतिशत) अनुसूचित तथा अन्य पिछड़ा वर्ग 50 प्रतिशत) होना अनिवार्य है। वहीं आयु सीमा 15 से 19 साल रखी गई है। इस कोर्स को एआईसीटीई से मान्यता मिली हुई है। यह ग्रुप ए का कोर्स है।

डिप्लोमा इन मेकाट्रानिक्स (DIM) चार साल का कोर्स है। इसमें भी सामान्य वर्ग के उम्मीदवार के लिए 12वीं की परीक्षा 60 प्रतिशत अंकों के साथ पास होना चाहिए। इसके अलावा अनुसूचित जाति अनुसूचित जन जाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 50 प्रतिशत में 12वीं पास होना आवश्यक है।

डिप्लोमा इन कंप्यूटर साइंस (dics) तीन साल का कोर्स है। इसमें भी सामान्य वर्ग के उम्मीदवार के लिए 12वीं की परीक्षा 60 प्रतिशत अंकों के साथ पास होना चाहिए। इसके अलावा अनुसूचित जाति अनुसूचित जन जाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 50 प्रतिशत में 12वीं पास होना आवश्यक है। ग्रुप ए के इस कोर्स को भी एआईसीटीई से मान्यता मिली हुई है।

 

msme.png

डिप्लोमा इन वोकेशन प्रोडक्शन इन वोकेशन प्रोडक्शन टेक्नालाजी (DVoc)

तीन साल का कोर्स है, जिसमें 10वीं पास होना अनिवार्य है। जबकि आयु सीमा 15 से 23 साल रखी गई है। यह भी ग्रुप ए का कोर्स है, जिसे एआईसीटीई से मान्यता मिली हुई है।

सर्टिफिकेट कोर्स इन मशीनिस्ट ट्रेड दो साल का कोर्स है। इसमें गणित एवं विज्ञान विषयों सहित 10वीं की परीक्षा पास होना चाहिए। आयु सीमा 15 से 23 साल है। ग्रुप बी के इस कोर्स को एनसीवीटी (ITI) से मान्यता मिली हुई है।

सर्टिफिकेट कोर्स इन फिटर ट्रेड कोर्स दो साल का है। इसमें गणित एवं विज्ञान विषयों सहित 10वीं की परीक्षा पास होना चाहिए। आयु सीमा 15 से 23 साल है। ग्रुप बी के इस कोर्स को एनसीवीटी (ITI) से मान्यता मिली हुई है।

 

सर्टिफिकेट कोर्स

सर्टिफिकेट कोर्स इन वेल्डर ट्रेड एक साल का कोर्स है। इसमें गणित एवं विज्ञान विषयों सहित 10वीं की परीक्षा पास होना चाहिए। आयु सीमा 15 से 23 साल है। ग्रुप बी के इस कोर्स को एनसीवीटी (ITI) से मान्यता मिली हुई है।

Hindi News / Education News / Career Courses / courses: इंजीनियरिंग के क्षेत्र में करियर बनाने का शानदार मौका, इन कोर्सेस में हैं काफी स्कोप

ट्रेंडिंग वीडियो